रायपुर की अनिता सिंह चौहान तथा शुभम मालवीय, बिलासपुर के बुद्धदेव और बालोद के शुभम निषाद ने स्वर्ण जीता

Raipur, Anita Singh Chauhan, fShubham Malviya, Bilaspur, Buddhadev, Balod, Shubham Nishad, won gold, Anees Memon, Lakhan Kumar Sahu, General Secretary, President, Chhattisgarh Amateur Muay Thai Association, Khabargali

रायपुर के 02, बालोद तथा बिलासपुर के 01 -01 खिलाड़ी ने स्वर्ण जीता

04 स्वर्ण, 02 रजत और 06 काँस्य सहित कुल 12 पदक जीते रायपुर का विशाल और विनय आज देर रात प्रो फाइट का फाइनल खेलेंगे

UMAI फेडरेशन कप राष्ट्रीय म्यूथाई चैंपियनशिप 14 - 17 दिसंबर 2022 अगरतला (त्रिपुरा)

रायपुर (khabargali) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ (IOC) से मान्यता प्राप्त म्यू थाई खेल की अंतरराष्ट्रीय संस्था IFMA की भारत मे मान्यता प्राप्त संस्था यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन इण्डिया (UMAI) के तत्वावधान में ऑल त्रिपुरा म्यू थाई एसोसिएशन द्वारा U23 & एलीट (+23 वर्ष) वर्ग की फेडरेशन कप राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप एवं प्रो नाईट फाइट का आयोजन 14 से 17 दिसम्बर 2022 तक NSRCC इंडोर बॉक्सिंग स्टेडियम, नेताज़ी रोड अगरतला (त्रिपुरा) में किया गया जिसमें 21 राज्यों के लगभग 450 खिलाड़ियों, अधिकारियों ने भाग लिया। फेडरेशन कप राष्ट्रीय म्यू थाई प्रतियोगिता में छ ग के 04 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक, 02 खिलाड़ियों ने रजत पदक और 06 खिलाड़ियों ने काँस्य पदक जीतकर पदकों की कुल संख्या 12 पहुंचाई। अभी प्रो फाइट में दो और पदक की उम्मीद है। प्रो फाइट के फाइनल में रायपुर के विशाल हियाल और विनय कुमार यादव अपने अपने प्रतिद्वंद्वी के सामने अपना दम दिखाएंगे। छ ग के 02 खिलाड़ियों का सफर क्वार्टर फाइनल तक ही सीमित रहा और वे पदक की दौड़ से बाहर हो गए।

स्वर्ण पदक विजेताओं के नाम-

01) कु अनिता सिंह चौहान (रायपुर, +23yrs, -45kg) 02) बुद्धदेव (बिलासपुर, +23 yrs, -67kg) 03) शुभम निषाद (बालोद, -23yrs, -51kg) 04) शुभम मालवीय (रायपुर, -23yrs, -60kg)

रजत पदक विजेताओं के नाम

05) बीरेन्द्र कुमार (बालोद, +23yrs, -60kg) 06) युवराज सिंह (बस्तर, -23yrs, -81kg) काँस्य पदक विजेताओं के नाम 07) कु हंसा साहू (रायपुर, -23yrs, -48kg) 08) कु मिशा (कोरबा, -23yrs, -51kg) 09) कु देविका निशा पटेल (रायपुर, -23yrs, -63kg) 10) राजकुमार (बालोद, -23yrs, -48kg) 11) अंकुश यादव (बिलासपुर, -23yrs, -63kg) 12) यश राय (रायपुर, -23yrs, 75kg)

Raipur, Anita Singh Chauhan, fShubham Malviya, Bilaspur, Buddhadev, Balod, Shubham Nishad, won gold, Anees Memon, Lakhan Kumar Sahu, General Secretary, President, Chhattisgarh Amateur Muay Thai Association, Khabargali

 

Category