रायपुर की युवा समीक्षक जीतेश्वरी रजा न्यास नई दिल्ली द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रतिष्ठापूर्ण समारोह 'युवा 2024' में आमंत्रित

Jiteshwari, two-day prestigious function 'Youth 2024' organized by Raza Trust, New Delhi, research on 'Hindi story of twenty-first century' from Hemchand Yadav University, Durg, Copy Writer in Public Relations Department, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी की युवा समीक्षक जीतेश्वरी को रजा न्यास नई दिल्ली द्वारा आगामी 27 एवं 28 मार्च को आयोजित 'युवा 2024’ में आमंत्रित किया गया है। जीतेश्वरी वहां हिंदी के सुप्रसिद्ध कवि श्रीकांत वर्मा पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत करेंगी। नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित रजा फाउंडेशन के इस प्रतिष्ठापूर्ण समारोह में देशभर से आमंत्रित पचास युवा कवि और समीक्षक हिंदी के महत्वपूर्ण कवियों रघुवीर सहाय, श्रीकांत वर्मा, धर्मवीर भारती, सर्वेश्वर दयाल सक्सेना, विजयदेव नारायण साही, अजीत कुमार, कमलेश, धूमिल तथा राजकमल चौधरी पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे।

विदित हो कि विगत कुछ वर्षों में ही जीतेश्वरी ने हिंदी समीक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यही कारण है कि उन्हें देश भर में एक उभरती हुई संभावनाशील अध्येता और समीक्षक के रूप में देखा जा रहा है। 'कथादेश', 'समकालीन भारतीय साहित्य’, 'नया ज्ञानोदय’, 'वागर्थ’ तथा 'समालोचन’ जैसी महत्वपूर्ण पत्र-पत्रिकाओं में जीतेश्वरी की समीक्षाएं प्रकाशित होती रहती है।

रजा न्यास नई दिल्ली द्वारा आयोजित 'युवा 2024’ में जीतेश्वरी की भागीदारी पर रायपुर तथा छत्तीसगढ़ के साहित्यकारों ने इसे छत्तीसगढ़ के साहित्य जगत के लिए एक उपलब्धि निरूपित किया है एवं इसके लिए जीतेश्वरी को बधाई दी है। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग से 'इक्कीसवीं शताब्दी की हिंदी कहानी' पर शोध कार्य कर रहीं जीतेश्वरी वर्तमान में जनसंपर्क विभाग, रायपुर में कॉपी राइटर के पद पर कार्यरत हैं।

Category