सीएम बघेल के चार सलाहकारों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा

ruchir garg, vinod verma,  rajesh tiwari, pradeep sharma, khabargali

इनमें विनोद वर्मा राजनीतिक सलाहकार, प्रदीप शर्मा योजना,नीति,कृषि एवं ग्रामीण विकास सलाहकार रुचिर गर्ग मीडिया सलाहकार, राजेश तिवारी संसदीय सलाहकार हैं

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के मुख्यंत्री भूपेश बघेल के चार सलाहकारों को राज्य सरकार ने कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान किया है। इनमें विनोद वर्मा राजनीतिक सलाहकार, प्रदीप शर्मा योजना,नीति,कृषि एवं ग्रामीण विकास सलाहकार रुचिर गर्ग मीडिया सलाहकार, राजेश तिवारी मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सलाहकारों को कैबिनेट मंत्री दर्जा केवल शिष्टाचार के लिए प्रदान किया गया है। उन्हें नियमानुसार सुविधाएं उपलब्ध कराने का दायित्व प्रशासकीय विभाग(सामान्य प्रशासन विभाग) का होगा। यह आदेश जारी होने के सात ही प्रभावी होगा।

उल्लेखनीय है कि विनोद वर्मा बीबीसी से जुृड़े वरिष्ट पत्रकार रहे हैं। प्रदीप शर्मा कृषि क्षेत्र के जानकार हैं। नरवा गरवा घुरवा बारी उन्हीं का आईडिया माना जाता है। रुचिर गर्ग छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रदेश के मुख्य अखबारों में पूर्व संपादक रहे हैं। राजेश तिवारी लंबे अरसे से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सहयोगी के रूप में जाने जाते हैं। सरकार बनने के बाद सबसे पहले इन चारों सलाहकारों की नियुक्तियां हुई थी।

Category