" आस " एक प्रयास संस्था एवं लक्ष्मी शर्मा के सयुंक्त सहयोग में जुटे पर्यावरणविद
रायपुर (khabargali ) " आस एक प्रयास संस्था " के संस्थापक सुरेंद्र बैरागी सलाहकार एवं पर्यावरण कार्यकर्ता लक्ष्मी शर्मा के सयुंक्त सहयोग से बायोडिग्रेडेबल कैरी बैग का वितरण कर " सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त हो राष्ट्र हमारा " का नारा लगा कर अभियान चलाया गया । अभियान में प्लास्टिक का विकल्प बायोडिग्रेडेबल बैग्स का वितरण किया गया । निगम के द्वारा 1500 बायोडिग्रेडेबल कैरी बैग उपलब्ध कराए गए । रैली का शुभारंभ अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी , विकास चतुर्वेदानी, सत्यप्रकाश सिंग, क्षेत्रीय कार्यालय पर्यावरण विभाग से प्रसन्न सोनकर द्वारा हरित पत्र में हस्ताक्षर कर शुभारंभ किया गया। जागरूकता रैली का समापन निगम से कोतवाली होते हुए जय स्तंभ चौक में किया गया।
बताया गया कि प्लास्टिक कितना है हानिकारक
रायपुर नगर पालिक निगम से बायोडिग्रेडेबल कैरी बैग का वितरण की शुरुआत कर लोगो को बताया गया कि प्लास्टिक कैरी बैग, नॉन वोवन बैग औऱ डिस्पोजल हमारे राज्य में बैन है। बताया गया कि नॉन वोवन प्लास्टिक से ज्यादा खतरनाक है इसके इस्तेमाल करने से बचे । डिस्पोजल की जगह धातु के बर्तन का उपयोग करें। आयोजन में मौजूद बच्चे भी बायोडिग्रेडेबल बैग की खासियत के बारे में जान पाए कि यह किस प्रकार से पर्यावरण और जीवजंतु को बिना नुकसान पहुंचाए खत्म हो जाता है ।
जागरूकता रैली को सफल बनाने में इनका रहा योगदान
आस एक प्रयास संस्था के स्कूली बच्चे, स्पर्श एक कोशिश वेलफेयर फाउंडेशन के बच्चे व संथापक अनीता लूनिया , मधुजैन, भावना अग्रवाल , ग्रीन आर्मी से मोहन वर्ल्यानी, सुनील शर्मा, कृपा देवी शर्मा, गौरव शर्मा, योगेश शर्मा दुर्गा कॉलेज से औऱ नव सृजन मंच से सुनीता चंद्रसोरिया जागरूकता रैली में शामिल रही ।
- Log in to post comments