शराब प्रेमियों का अथक प्रेम सर्वर पर पड़ा भारी, दो घंटे मे ही एप ठप्प

Whine online order khabargali

रायपुर(khabargali)।शराब की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होते ही शौकिनों ने ऐसा उत्साह दिखाया कि पोर्टल ही क्रेश हो गया. अब विभागीय अधिकारी तकनीकी विशेषज्ञों के साथ पोर्टल को चालू करने में जुटे हुए हैं।

दरअसल, कोरोना लॉकडाउन की वजह से लंबे समय से शराब दुकानें बंद है, जिसकी वजह से लोग कफ सीरप तक पीने लगे हैं. ऐसे में सरकार की ऑनलाइन बुकिंग के जरिए शराब की होम डिलीवरी शुरू किए जाने के आदेश से शौकिनों मन की मुराद पूरी हो गई।

Online order whine khabargali

ऑनलाइन पोर्टल में शराब दुकान में शराब उपलब्ध रहते तक ही बुकिंग की जा सकती है, ऐसे में पसंदीदा शराब से वंचित नहीं रह जाए इसलिए पोर्टल के एक्टिव होते ही शौकिन बुकिंग के लिए टूट पडे. क्षमता से अधिक लोड होने पर https://csmcl.in/ क्रेश हो गया.

Online order whine khabargali

बताया जा रहा है कि पहले ही दिन शराब की अच्छी-खासी ऑनलाइन बुकिंग के उम्मीद से शराब दुकानों को शराब से पैक कर दिया गया है, लेकिन अब वेबसाइट क्रेश होने से शराब की डिलीवरी भी नहीं की जा सकेगी, और वेबसाइट के फिर से शुरू होने का इंतजार किया जाएगा, जिसके साथ शराब की डिलीवरी शुरू होगी. सवाल यह है कि जब पहले से ही सर्वर को जरूरत के हिसाब से तैयार क्यों नहीं रखा गया. और वेबसाइट के फिर से ऑनलाइन होने तक जो राजस्व की हानि होगी उसकी भरपाई कौन करेगा.

Category