

रायपुर (khabargali) श्री गुजराती उ मा शाला देवेन्द्र नगर रायपुर के सत्र 2022-23 के छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह बैंक ऑफ बड़ौदा के डीजीएम श्री अन्मय कुमार मिश्रा के मुख्य आतिथ्य एवं श्री गुजराती शिक्षण संघ के अध्यक्ष श्री नारायण भाई पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर संस्था के सचिव श्री तुलसीदास पटेल, सहसचिव श्री विठ्ठलदास पटेल कार्यकारिणी सदस्य श्री हेमंत गोहिल, श्री गुजराती उ मा शाला प्राचार्य अनीस मेमन, श्री गुजराती अँग्रेजी माध्यम प्राचार्य डॉ शैलेष शर्मा, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक प्रकाश पटेल, रजिस्ट्रार अशोक जाचक, प्रशासक वी के मिश्रा, बैंक ऑफ बड़ौदा के मार्केटिंग हेड बलजीत सिंह खालसा आदि उपस्थित थे।

पांच सदस्यीय मुख्य परिषद डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम आजाद के नाम पर तथा इसके अंतर्गत चार सदस्यीय सदन क्रमशः सरदार वल्लभ भाई पटेल, रानी लक्ष्मीबाई, स्वामी विवेकानंद एवं वीर नारायण सिंह बनाया गया है। इसके अलावा 50 सदस्यीय एक्शन ग्रुप का गठन किया गया है जो शालेय गतिविधियों में अपना सक्रिय योगदान देगा। समस्त अतिथियों ने शपथ दिलाने के बाद पदाधिकारियों को बेच एवं ध्वज प्रदान किया।






- Log in to post comments