श्रमिक परिवारों के नौनिहालों का स्कूल कचना में

Shree Arvind Society, Raipur branch, Shree Arvind Shishu Mandir, President Dr. Indira Mishra, Commissioner Sanjay Alang, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) रायपुर जिले के राजधानी में तब्दील होने के बाद कचना में कई रिहाईशी कॉलोनियां आस्तित्व में आयीं । इन कॉलोनियों के निर्माण कार्य में संलग्न कुशल, अर्धकुशल व अकुशल श्रेणी के मजदूर परिवार बाहर से आकर किसी तरह रह रहे हैं और अपना जीवन-यापन कर रहे हैँ। जिनमें से बहुत से रेलवे लाइन के साथ झुग्गी झोपड़ियों में रहते हैं। ऐसे परिवारों के बच्चे, जो 4 से 6 वर्ष की उम्र के हैं ,उनकी शिक्षा के लिए श्री अरविन्द सोसाइटी,रायपुर शाखा द्वारा श्री अरविन्द शिशु मंदिर नाम से स्कूल का शुभारंभ आगामी 18 जुलाई मंगलवार को सुबह 10 बजे किया जा रहा है ।

इसमें अपनी प्रेरणा व संदेश देने के लिए रायपुर संभाग के आयुक्त श्री संजय अलंग उपस्थित रहेंगें। श्री अरविन्द सोसाइटी की छत्तीसगढ़ समिति की अध्यक्ष डॉ. इंदिरा मिश्र (रिटायर्ड आई.ए.एस.) ने बताया कि यह स्कूल कचना स्थित श्री अऱविन्द क़ॉम्पलेक्स में है ,जहां पहले से ही ग्रामीण युवाओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Category