सुविधा: अपने आधार कार्ड को 50 रुपए में बना सकते हैं PVC कार्ड.. जानें पूरा प्रोसेस

Aadhaar Card, Polyvinyl Chloride Card, PVC, UIDAI, Security Features, Hologram, Guilloch Patten, Ghost Image, Microtext, ATM Card, Debit Card, Credit Card, Print, News

नई दिल्ली (khabargali) आधार कार्ड आज हर देशवासी के लिए अनिवार्य दस्तावेज बन गया है. पहले आधार कार्ड एक कागज पर बनकर आता था. जिसे अक्सर संभालकर रखना पड़ता था, और कई बार इसके गुम हो जाने डर भी लोगों में बना रहता था. इसी समस्या को मद्देनजर रख UIDAI ने आधार कार्ड पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड (PVC) पर रीप्रिंट कराने की सुविधा मुहैया कराने का फैसला किया है. इसकी जानकारी UIDAI ने एक ट्वीट करके दी. आपको बता दें यह कार्ड हूबहू एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जाएगा. जिससे इसके जल्दी खराब होने की चिंता नहीं होगी.

ऐसा होगा पीवीसी कार्ड

UIDAI के ट्वीट में बताया है कि, आधार कार्ड को पीवीसी कार्ड पर प्रिंट करा सकते हैं. यह टिकाऊ है, दिखने में आकर्षक है और सबसे लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है. इसके सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटने, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्सट होगा.

PVC पर प्रिंट कराने लगेगें 50 रुपये

PVC कार्ड पर आधार प्रिंट कराने के लिए 50 रुपये फीस देनी होगी. आपको बता दें पीवीसी कार्ड एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है. इसका अधिकार प्रयोग एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में किया जाता है.

ऐसे बनवा सकते हैं पीवीसी आधार कार्ड

इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जिसके बाद 'My Aadhaar' सेक्शन में जाकर 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको अपने आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालना होगा. इसके बाद आपके सामने सिक्योरिटी कोड या कैप्चा आएगा जिसे आपको भरना होगा. जिसे भरते ही ​Send OTP का ऑप्शन एक्टिव हो जाएगा. वहां आपको क्लिक करना है, और ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त होगा, जहां से उसे देखकर ओटीपी वाले सेक्शन में भरना होगा. इसके बाद आप ऑनलाइन फार्म को सममिट कर सकते हैं. इस पूरी प्रोसेस के बाद आपके सामने स्क्रीन पर पीवीसी आधार कार्ड का प्रीव्यू होगा साथ ही इसमें नीचे पेमेंट का ऑप्शन भी दिखाई देगा. जिस पर क्लिक करने से आप पेमेंट मोड़ में चले जाएगे. जिसके जरिए आपको 50 रुपये फीस जमा करनी होगी. इसके बाद आपकी आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा. पूरी प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद यूआईडीएआई 5 दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को सुपुर्द कर देगा. इसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर तक पहुंचा देगा.