Guilloch Patten

नई दिल्ली (khabargali) आधार कार्ड आज हर देशवासी के लिए अनिवार्य दस्तावेज बन गया है. पहले आधार कार्ड एक कागज पर बनकर आता था. जिसे अक्सर संभालकर रखना पड़ता था, और कई बार इसके गुम हो जाने डर भी लोगों में बना रहता था. इसी समस्या को मद्देनजर रख UIDAI ने आधार कार्ड पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड (PVC) पर रीप्रिंट कराने की सुविधा मुहैया कराने का फैसला किया है. इसकी जानकारी UIDAI ने एक ट्वीट करके दी. आपको बता दें यह कार्ड हूबहू एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जाएगा. जिससे इसके जल्दी खराब होने की चिंता नहीं होगी.