त्रिपुरा में बड़ा हादसा,ईंट भट्ठे की चिमनी गिरने से 3 की मौत, 4 घायल

Major accident in Tripura: 3 killed, 4 injured as brick kiln chimney collapses hindi News latest News hindi big News khabargali

अगरतला (khabaragali) त्रिपुरा के धलाई जिले के कमालपुर क्षेत्र में बुधवार को एक ईंट भट्ठे की चिमनी गिरने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जिला प्रशासन के एक अधिकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब भट्ठा चालू था। चिमनी अचानक ढहने से वहां काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपात सेवा, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। मलबे से तीन शव बरामद किए गए, जबकि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने घटना पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “यह जानकारी मिली है कि कमालपुर स्थित एबीसी ब्रिक इंडस्ट्री की चिमनी अचानक गिर गई, जिससे तीन लोगों की दुखद मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

मृतकों की पहचान सुभल देबनाथ (55) और पिंकू शिल (37), दोनों त्रिपुरा के निवासी, तथा अनिल गौतम (49), उत्तर प्रदेश के निवासी के रूप में हुई है। घायलों में से दो झारखंड के निवासी हैं। चार में से तीन घायलों को बेहतर इलाज के लिए अगरतला स्थित सरकारी गोविंद बल्लभ पंत मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेफर किया गया है।

पुलिस ने ईंट भट्ठे के मालिक सौविक पॉल और उसके प्रबंधक को हिरासत में ले लिया है। दोनों इस समय कमालपुर पुलिस थाने की हिरासत में हैं। धलाई जिले के पुलिस अधीक्षक मिहिर लाल दास और स्थानीय भाजपा विधायक मनोज कांति देब ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्यों की निगरानी की।

इस बीच, उत्तरी त्रिपुरा के उनाकोटी जिले में मनु नदी से बुधवार को एक 19 वर्षीय छात्र का शव बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, चार युवक मंगलवार को नहाने के लिए नदी में गए थे। तीन को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, लेकिन छात्र लापता हो गया था, जिसका शव बुधवार को मिला।

Category