विश्व कार्टूनिस्ट दिवस आयोजन की सफलता की तश्वीर इस तरह की पेश

World Cartoonist Day, Cartoon Exhibition, Madhav Joshi, Bibek Sengupta, Director of Trimbak Sharma Culture Department, Vivek Acharya, Cartoonist Sagar Kumar of Chhattisgarh, Bhagwat Sahu, Ajay Saxena, Sangharsh Yadu, Sanjay Dixit, Subhash Sharma Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

बैंगलोर के कार्टूनिस्ट बिबेक सेनगुप्ता ने दिया अद्भुत कला का परिचय

World Cartoonist Day, Cartoon Exhibition, Madhav Joshi, Bibek Sengupta, Director of Trimbak Sharma Culture Department, Vivek Acharya, Cartoonist Sagar Kumar of Chhattisgarh, Bhagwat Sahu, Ajay Saxena, Sangharsh Yadu, Sanjay Dixit, Subhash Sharma Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) कला का अर्थ एक ऐसी कलात्मक शिल्प या कौशल की प्रक्रिया से युक्त अनुभूति से हैं जो सृजनात्मक, सुन्दर एवं सुख प्रदान करने वाली हो, वही कला हैं। यहाँ हम बैंगलोर के कार्टूनिस्ट बिबेक सेनगुप्ता की कार्टून कला का ज़िक्र कर रहे हैं जिन्होंने विश्व कार्टूनिस्ट दिवस पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुई कार्टून प्रदर्शनी और ओपन वर्कशाॅप के आयोजन की तश्वीर कार्टून्स कला के माध्यम से हूबहू और आकर्षक तरीके से बनाई जो ख़बरगली तक भी पहुँची।

World Cartoonist Day, Cartoon Exhibition, Madhav Joshi, Bibek Sengupta, Director of Trimbak Sharma Culture Department, Vivek Acharya, Cartoonist Sagar Kumar of Chhattisgarh, Bhagwat Sahu, Ajay Saxena, Sangharsh Yadu, Sanjay Dixit, Subhash Sharma Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

उक्त आयोजन का शुभारंभ 5 मई 2022 को संस्कृति विभाग के परिसर में आयोजित कला दीर्घा में संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य ने किया था। इस अवसर पर दिल्ली से आये कार्टूनिस्ट माधव जोशी और बैंगलोर से आये बिबेक सेनगुप्ता और त्रयम्बक शर्मा के साथ छत्तीसगढ़ के कार्टूनिस्ट सागर कुमार, भागवत साहू, अजय सक्सेना, धनेश दिवाकर की कार्टून्स की प्रदर्शनी भी लगी । इसके बाद संस्कृति विभाग परिसर के मुक्ताकाशी मंच पर माधव जोशी और बिबेक सेनगुप्ता और कार्टून वॉच के संपादक त्रयम्बक शर्मा द्वारा कार्टून वर्क शाॅप भी आयोजित की गई थी।इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक और पत्रकारिता के छात्र मौजूद थे। आयोजन की सफलता बिबेक सेनगुप्ता के बनाए कार्टून से दिख ही रही है।