यह दीवाली, स्वदेशी वाली..

This Diwali, Swadeshi Wali, Swadeshi Sales Center, Near Bindabai Sonkar Vidyalaya, Lakhenagar Road Ashwani Nagar, Raipur, Deepak Sahu, Household Ration Materials, Poojan Materials, Deepawali, Swadeshi Jhalaran, Colorful Dung and Clay Dibs, khabargali

बिंदाबाई सोनकर विद्यालय के पास, लाखेनगर रोड अश्वनी नगर में खुले स्वदेशी विक्रय केन्द्र में स्वदेशी झालरें व रंग बिरंगे गोबर तथा मिट्टी से बने दिए उपलब्ध

Image removed.Image removed.

रायपुर (khabargali) कोरोना संक्रमण काल में जब देश भर में लॉक डाउन का वातावरण था, तो उस लॉकडाउन में राजधानी के एक युवक दीपक साहू ने ठाना कि अगर भारत के लोगों को सशक्त वह आत्मनिर्भर बनना है, तो चीनी व अन्य विदेशी उत्पादों का बहिष्कार कर केवल स्वदेशी उत्पादों के उपयोग करने पर ही सम्भव हो पाएगा और इस विचार को ध्यान में रखते हुए कि अगर जन सामान्य को किसी एक निश्चित स्थान पर सभी प्रकार की घरेलू किराना सामग्री व अन्य सामग्रियाँ स्वदेशी वस्तुओं के रुप में उचित दाम में उपलब्ध होती है, तो लोग उसे सरल व सहज रूप से खरीद सकेंगे l इसी विचार को ही मूर्त रूप देते हुए उन्होंने "स्वदेशी विक्रय केन्द्र" का विगत 15 जून 2020 को शुभारंभ किया l जो कि आज दैनिक उपयोगी स्वदेशी उत्पादों के एक केन्द्र के रूप में स्थापित हो गयाहै। यहाँ भारतीय कम्पनियों द्वारा उत्पादित घरेलू राशन सामग्रियाँ , पूजन सामग्रियाँ, दीपावली के लिए स्वदेशी झालरें व रंग बिरंगे गोबर तथा मिट्टी से बने दिए उपलब्ध है l

Image removed.

इस "स्वदेशी विक्रय केन्द्र" के माध्यम से समाज के अन्य लोगों को स्वदेशी वस्तुओं के प्रति जागरूक करने का भी कार्य किया जा रहा है l

Image removed.Image removed.Image removed.

यहां है "स्वदेशी विक्रय केन्द्र"

बिंदाबाई सोनकर विद्यालय के पास, लाखेनगर रोड अश्वनी नगर, रायपुर l

संपर्क सूत्र :- संचालक , दीपक साहू , मोबाइल: 9575995375