यूपी के पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर

Encounter of 3 Khalistani terrorists in Pilibhit, UP, had attacked police station in Punjab, 2 AK-47 and cartridges recovered; 2 constables injured, Khabargali

पंजाब में थाने पर हमला किया था, 2 एके-47 और कारतूस बरामद; 2 सिपाही जख्मी

पीलीभीत (खबरगली) पीलीभीत व पंजाब पुलिस ने सोमवार तड़के पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया। पीलीभीत पुलिस और पंजाब पुलिस ने सोमवार तड़के यह ऑपरेशन किया। सभी आतंकी खालिस्तान कमांडो फोर्स के बताए जा रहे हैं। इन्होंने 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर हमला किया था। इनसे 2 एके-47 और कारतूस बरामद किया गया और एनकाउंटर के दौरान 2 सिपाही जख्मी भी हुए हैं। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि तीनों आतंकियों की पहचान वरिंदर सिंह उर्फ ​​रवि (23), गुरविंदर सिंह (25) और जशनप्रीत सिंह उर्फ ​​प्रताप सिंह (18) के रूप में हुई है।