10वीं -12वीं के परिणाम में बेटियों ने रचा इतिहास, टॉप 10 में 70% से ज्यादा जगह बनाई

Girls again outshone boys in 10th and 12th exam results, toppers of both 10th and 12th are girls, Simran of Jashpur and Mehak of Mahasamund are on top, Board of Secondary Education, Board of Secondary Education President Mrs. Renu Pillai Chhattisgarh, Khabargali

10वीं-12वीं दोनों की टॉपर छात्राएं, जशपुर की सिमरन व महासमुंद की महक शीर्ष पर

देखें 10वीं और 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट

रायपुर (khabargali) माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम आज मंडल कार्यालय में माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रेणु पिल्लाई ने घोषित किए।

Girls again outshone boys in 10th and 12th exam results, toppers of both 10th and 12th are girls, Simran of Jashpur and Mehak of Mahasamund are on top, Board of Secondary Education, Board of Secondary Education President Mrs. Renu Pillai Chhattisgarh, Khabargali

बोर्ड अध्यक्ष ने परिणाम घोषित करते हुए जानकारी दी कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष परीक्षार्थियों के सफलता प्रतिशत बढ़ा है, साथ ही इस वर्ष भी छात्राओं की तुलना में छात्राएं आगे रही है। छात्राओं ने टॉप 10 में 70 प्रतिशत से ज्यादा जगह बनाई। 12वीं बोर्ड की परीक्षा में सरायपाली की महक अग्रवाल और 10वीं बोर्ड में जशपुर की सिरमन शब्बा टॉपर रही है। महत्वपूर्ण बात यह है कि 12वीं बोर्ड के प्रथम तीन स्थानों पर महक अग्रवाल के साथ बलौदाबाजार की कोपल अम्बष्ट दूसरा व बलौदाबाजार की ही प्रीति व आयुषी संयुक्त रुप से तीसरे स्थान पर रही है। जबकि 10वीं में दूसरे नंबर पर होनिशा और तीसरे नंबर में श्रेयांश यादव रहा है।

जशपुर के छात्र-छात्राएं राज्य में अव्वल नंबर पर

आज घोषित हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षा परिणामों में जहां लड़कियों ने बाजी मारी वहीं दूसरी ओर सुदूर जिला जशपुर के छात्र-छात्राएं राज्य में अव्वल नंबर पर रही है। जशपुर के 10 छात्र-छात्राएं, बालोद, कांकेर 6, रायपुर और महासमुंद 4-4 व बिलासपुर की 3 छात्र-छात्राएं टॉपर की सूची में शामिल है। इससे जाहिर होता हैं कि जशपुर जिला शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है यह एक प्रशंसनीय संकेत है। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों में शिक्षा की तमाम सुविधाएं उपलब्ध होने के बावजूद यहां के छात्रों का प्रदर्शन उनके अनुरुप नहीं रहा। यह नतीजों से स्पष्ट दिखाई देता है, इसके पीछे छात्र-छात्राओं की लगन और शिक्षा के प्रति उनकी समर्पण की भावना को भी दर्शाता है।

10वीं के 59 टॉपर

सिमरन शब्बा-जशपुर-स्वामी आत्मानंद-99.50, होनिशा-गरियाबंद-98.83, श्रेयांश कुमार यादव-जशपुर-98.33, राहुल गंजीर-बालोद-98.17, डाली साहू-बालोद-98.17, अनिष्का सिंह ठाकुर-रायपुर-98.17, अर्पिता कुजुर-जशपुर-98.17, पद्मिनी शांडिल्य-बालोद-98.00, जिज्ञासा-बालोद-98.00, निधि साहू-बलौदाबाजार-98.00, गामनी कुमारी कंवर-कोरबा-98.00, लुकेश्वर राजपूत-बालोद-97.83, बबीता साहू-बालोद-97.83, वंशिका साहू-राजनांदगांव-97.83, जान्हवी पटेल-सक्ती-97.83, दिमित्रा सिंह-जशपुर-97.83, प्रीति समदूर-जशपुर-97.83, रसीना चौहान-जशपुर-97.83, आयुष सोनकर-धमतरी-97.67, प्रेरणा साहू-महासमुंद-97.67, मयंक कोर्राम-कांकेर-97.67, पायल अधिकारी-कांकेर-97.67, अभिषेक गुप्ता-बिलासपुर-97.67, उमा बरेठ-जशपुर-97.67, करीना सिंह-जशपुर-97.67, तोषण कुमार-बालोद-97.50, खोमेंद्र कुमार-बालोद-97.50, दुर्गा रानी वर्मा-दुर्ग-97.50,, रिया सिंह-रायपुर-97.50, साक्षी साहू-बिलासपुर-97.50, योगेश कुमार साहू-मुंगेली-97.50, खुशी तुवानी-बालोद-97.33, श्रेजल धुर्वे-बेमेतरा-97.33, आदित्य कश्यप-दुर्ग-97.33, यशवंत कुमार पारकर-दुर्ग-97.33, शौर्य शुक्ला-गरियाबंद-97.33, रिया साहू-महासमुंद-97.33, दिनेश प्रधान-महासमुंद-97.33, तनिषा सिंह-रायपुर-97.33, प्रिया साहू-बिलासपुर-97.33, वर्षा साहू-कांकेर-97.33, माला विश्वास-कांकेर-97.33, तानया श्री-कांकेर-97.33, शालिनी सिंह-जशपुर-97.33, हेमप्रज्ञा साहू-बालोद-97.17, ऋतिक देवांगन-बालोद-97.17, अक्षत सिन्हा-धमतरी-97.17, रिया साहू-दुर्ग-97.17, तेजस नायक-महासमुंद-97.17, बाबी मिंज-रायपुर-97.17, जागृति प्रजापति-जांजगीर चांपा-97.17, कृतिका कुमारी कंवर-कोरबा-97.17, करुणा केवर्त-रायगढ़-97.17, बबीता पटेल-रायगढ़-97.17, राहुल कुमार-सक्ती-97.17, मल्लिका मरकाम-कांकेर-97.17, मोना यादव-जशपुर-97.17, आयुष साहू-जशपुर-97.17, क्षिप्रा तिवारी-एमसीबी-97.17

12वीं के ये हैं 20 टॉपर

1. महक अग्रवाल महासमुंद - 97.40 2. कोपल अमबस्ट बलौदा बाजार - 97.00 3. प्रीति बलौदाबाजार - 96.80 4. आयुषी गुप्ता जशपुर - 96.80 5. समीर कुमार धमतरी - 96.60 6. हर्षवती बालोद - 96.00 7. वेदांतिका शर्मा बिलासपुर - 96.00 8. शुभ अग्रवाल कोरबा - 96.00 9. डाली पटेल बालौदा बाजार - 95.80 10. अदिति साहू बालौदा बाजार - 95.80 11. हिमांशी रायपुर - 95.80 12. वेदिका निषाद कांकेर - 95.60 13. पियूष कुमार कन्नोजिया बलरामपुर - 95.60 14.कंकना घरमी कांकेर - 95.40 15. यमुना कबीरधाम - 95.20 16. रिफा जबेरी कबीरधाम - 95.20 17. साहिल खान बलरामपुर - 95.20 18. नीरज शर्मा सूरजपुर - 95.20 19. भावना साहू दुर्ग - 95.00 20. निधि गोगड़ कांकेर - 95.00

Category