15 साल बाद “सीएम हाउस” में शिफ्ट होंगे रमन सिंह... जानिये सीएम विष्णुदेव साय व नेता प्रतिपक्ष का बंगला कहां होगा ?

Raman Singh, CM Vishnudev Sai and Leader of Opposition's bungalow will shift to CM House after 15 years, Civil Line, Naya Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.
Raman Singh, CM Vishnudev Sai and Leader of Opposition's bungalow will shift to CM House after 15 years, Civil Line, Naya Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.
अब सीएम हाउस कहलाएगा स्पीकर हाउस।

रायपुर (khabargali) भाजपा के वरिष्ठ कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पंद्रह साल जिस सिविल लाईन के “सीएम हाउस” में रहें , अब फिर से वहाँ रहने जाएंगे। दरअसल छत्तीसगढ़ का मौजूदा मुख्यमंत्री निवास अब जल्द ही विधानसभा अध्यक्ष का निवास बन जायेगा। जबकि विष्णुदेव साय बतौर मुख्यमंत्री नया रायपुर के नवनिर्मित सीएम हाउस में रहेंगे।

सूत्रों के अनुसार डॉ रमन ने अपनी पसंद की जगह व्यक्त की तो मुख्यमंत्री साय ने भी तुरंत सहमति भरी। खबर के साथ जो फ़ोटो है जिसमें डॉ रमन अपने नन्हे पीते के साथ “सीएम हाउस” में चहलकदमी कर रहे हैं, यह फोटो 6 साल पुरानी है। जो काफी वायरल हुई थी। अब शायद फिर से कुछ बड़े हो गए पोते के शायद वाली उनकी तस्वीर देखने मिलेगी।

गौरतलब है कि इस “सीएम हाउस” में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी रहे फिर डॉ रमन सिंह के बाद अभी तक भूपेश बघेल रहे। अब श्री बघेल पूर्व मंत्री जयसिंह के बंगले में शिफ्ट होंगे। नेता प्रतिपक्ष श्री महंत अपने स्पीकर वाले बंगले में ही रहेंगे।

खरमास के बाद नये सीएम हाउस में शिफ्ट होंगे साय

जानकारी के मुताबिक नया रायपुर में बन रहा मुख्यमंत्री निवास, लगभग तैयार हो गया है। खरमास के बाद मुख्यमंत्री नये सीएम हाउस में शिफ्ट हो जायेंगे तब तक वो पहुना में ही अस्थायी सीएम हाउस रहेंगे। रायपुर के निर्माणाधीन सीएम हाउस को पूरी तरह से तैयार करने के लिए 31 दिसंबर तक का अल्टीमेटम दे दिया गया है।

Category