56 इंच की छाती ने निःशुल्क टीकाकरण विषय पर अपनी छाती सिकोड़ ली है: संजीव शुक्ला

Vaccine, Youth Congress National Spokesperson Sanjeev Shukla, Prime Minister Narendra Modi, Free Immunization, Chhattisgarh, Khabargali

केंद्र सरकार 150 रु प्रति डोज़ के ही हिसाब से राज्य सरकारों को वैक्सीन उपलब्ध कराए

रायपुर (khabargali) युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि भले ही छाती 56 इंच की हो या न हो पर दिमाग 50 ग्राम का कम से कम ज़रूर होना चाहिए| संजीव शुक्ला ने कहा जब वैक्सीन बनाने वाली कंपनी केंद्र सरकार को 150 रु प्रति डोज़ और राज्य सरकारों को मोलभाव के बाद 300 प्रति डोज़ और प्राइवेट में 1200 रु में वेक्सीन बेच रही है और केंद्र सरकार ने जब निःशुल्क टीकाकरण विषय पर अपनी छाती सिकोड़ ली है और निःशुल्क टीकाकरण नही कराने का निर्णय ले ही लिया है तो केंद्र सरकार को 150 रु प्रति डोज़ के हिसाब से सम्पूर्ण देश के लिए वैक्सीन की खरीदी कर 150 रु प्रति डोज़ के ही हिसाब से राज्य सरकारों को उपलब्ध करा देना चाहिए इससे कम से कम 300 रु 600 रु 1200 रु में जनता की और राज्य सरकारों की बचत तो होगी, और केंद्र सरकार चाहे तो वैक्सीन कंपनी और राज्य सरकारों के बीच ब्रोकर की भूमिका निभाते हुए 8 से 10 रु प्रति डोज़ कमीशन ले ले।