अभनपुर क्षेत्र से बीजेपी के नेता एवं पूर्व पार्षद कैलाश गुप्ता को पुलिस ने नगदी रकम एवं सट्टा सामग्री के साथ गिरफ्तार

BJP leader and former councilor Kailash Gupta from Abhanpur area was arrested by the police with cash and betting material, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) रायपुर पुलिस ने अभनपुर क्षेत्रांतर्गत स्थित मां शारदा ऑटो पार्ट्स दुकान पर सट्टा संचालित करने के आरोप में दुकान के संचालक कैलाश गुप्ता को शुक्रवार की शाम गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 2260 रुपये की नगदी, सट्टा-पट्टी और डाट पेन भी जब्त किया। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा जुआ और सट्टा खेलने व खिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी आदेश के तहत एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट और थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने इस मामले पर काम शुरू किया।

21 मार्च 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि मां शारदा ऑटो पार्ट्स दुकान पर पर्ची के माध्यम से सट्टा संचालित किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट और थाना अभनपुर पुलिस की टीम ने रेड किया और सट्टा संचालित करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कैलाश गुप्ता बताया और उसने स्वीकार किया कि वह उक्त दुकान का संचालक है। कैलाश गुप्ता (50 वर्ष), पिता धनीराम गुप्ता, निवासी राजिम रोड अभनपुर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ जुआ अधिनियम और छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। अभनपुर थाना प्रभारी से बात करने के दौरान पता चला कि वर्ष 2012-13,2015,2018 में भी कैलाश गुप्ता के ऊपर जुंआ और सट्टा की कार्यवाही की जा चुकी थी।

इस संबंध में खबरगली द्वारा बीजेपी अभनपुर क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष भरत बैंस एवं अभनपुर क्षेत्र के विधायक इंद्र कुमार साहू से भी फोन के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की गई पर उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अभनपुर अभिषेक चतुर्वेदी, एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि. शंकर लाल ध्रुव, प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, आर. धनेश्वर कुर्रे, राकेश सोनी, गौरीशंकर साहू और थाना अभनपुर से प्र.आर. सुभान खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Category