अच्छी खबर: पहली खेप में तीन लाख 23 हजार वैक्सीन पहुँचीं छत्तीसगढ़

khabargali, Vaccine, frontline workers, cabinet secretary, PM's principal secretary, health secretary, PM Modi, corona, vaccination, news

प्रदेश में 99 सेंटर बनाया गया जहाँ सप्ताह में इतने दिन लगेगा वैक्सीन…

Image removed.

रायपुर (khabargali) कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैल्थ वर्कर्स के लिए अच्छी खबर है, उनका इंतजार अब खत्म हो गया है. वैक्सीन की पहली खेप छत्तीसगढ़ पहुंच गई है. मुंबई इंडिगो से 27 कार्टून में वैक्सीन पहुंचा है. एयरपोर्ट प्रबंधन से स्वास्थ्य विभाग ने हैंडओवर ले लिया है. वैक्सीन अब सीधा राज्य वैक्सीन भंडार जा रहा है. उसके बाद वैक्सीन वैन के माध्यम से सभी जिलों में भेजा जाएगा. पहली खेप में प्रदेश को तीन लाख 23 हजार वैक्सीन मिला है. राज्य वैक्सीन भंडार से 24 घंटे के अंदर सभी जिलों में पहुंचाने का लक्ष्य है. सप्ताह में चार दिन वैक्सीन लगेगा. इसके लिए प्रदेश में 99 सेंटर बनाया गया है.

सभी ज़िलों में ऐसे होगा डिस्ट्रीब्यूशन

सबसे पहले वैक्सीन को राज्य वैक्सीन सेंटर में रखा जाएगा. रायपुर सहित चार अन्य ज़िलों में एक वैक्सीन भंडार है, यहां पहले वैक्सीन को रखा जाएगा. उसके बाद वैक्सीन वैन के माध्यम से सभी ज़िलों में वैक्सीन पहुंचाया जाएगा. उसके बाद उपयुक्त संसाधनों के साथ वैक्सीन को ज़िलों में बने वैक्सीन सेंटर तक पहुंचाया जाएगा.

अस्पताल होगा वैक्सीन सेंटर

वैक्सीन सेंटर अस्पतालों में बनाया गया. पहले चरण के लिए 99 वैक्सीन सेंटर बनाया गया है, जिसमें 6 मेडिकल कॉलेज भी शामिल है. आपको बता दें कि पहले स्कूलों को सेंटर बनाने का प्लान था ।

वैक्सीन लगने के बाद निगरानी में रहेंगे लाभार्थी

वैक्सीन सेंटर में वेटिंग रूम भी बनाया गया है. वैक्सीन लगने के बाद लाभार्थी लगभग 20 मिनट तक वेटिंग सेंटर में डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे, ताकि वैक्सीन का असर या साइड इफेक्ट होने पर तत्काल इलाज मुहैया हो सके.