आईआईटी के स्थाई कैंपस के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री साय

Chief Minister Vishnudev Sai participated in the inauguration program of the permanent campus of IIT, Chhattisgarh, Khabargali.

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भिलाई के आईआईटी के स्थाई कैंपस के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इसका वर्चुअल लोकार्पण किया। कवर्धा और कुरुद में केन्द्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवनों का भी ऑनलाइन लोकार्पण किया गया। सांसद श्री विजय बघेल, विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा और श्री ललित चन्द्राकर भी हैं कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Chief Minister Vishnudev Sai participated in the inauguration program of the permanent campus of IIT, Chhattisgarh, Khabargali.Chief Minister Vishnudev Sai participated in the inauguration program of the permanent campus of IIT, Chhattisgarh, Khabargali.

 

Category