आईफोन का उपयोग करने वालों सावधान !

iPhone users beware, threat of cyber attack in 92 countries including India, even bank account can be emptied, giant tech company Apple, Pegasus, Khabargali

भारत सहित 92 देशों में साइबर हमले का खतरा

बैंक अकाउंट तक खाली हो सकता है

नई दिल्ली (khabargali) दिग्गज टेक कंपनी एपल ने भारत समेत 92 देशों में पेगासस जैसे साइबर हमले की आशंका जताते हुए आईफोन का उपयोग करने वालों को सावधान किया है। कंपनी ने अलर्ट जारी कर बताया, पेगासस टाइप का टूल इस्तेमाल कर आईफोन को निशाना बनाया जा सकता है। इसमें आईफोन को दूर से नियंत्रित किया जा सकता है। इसे पत्रकार, कार्यकर्ता, राजनेता और राजनयिक समेत कुछ खास लोगों को निशाना बनाने के लिए तैयार किया गया है। साइबर हमले को लेकर एपल की ओर से जारी अलर्ट इसलिए अहम है क्योंकि इस वर्ष भारत समेत 60 देशों में चुनाव होने वाले हैं। पिछली कई रिपोर्टों के आधार पर ऐसे हमलों का ताल्लुक सरकार से जुड़े पक्षों से रहा है।

अमेरिकी कंपनी ने बृहस्पतिवार को जारी अलर्ट में कहा, यह हमला आम साइबर हमलों से अलग व बहुत जटिल है। एपल ने पाया है कि आप एक मर्सनरी स्पाईवेयर अटैक का शिकार हो रहे हैं। यह आपके एपल आईडी एक्सएक्सएक्स से जुड़े आईफोन को दूर से ही हैक करने की कोशिश कर रहा है। इसे गंभीरता से लें। यह आपका बैंक अकाउंट तक खाली कर सकता है।

एपल ने दिया यह सुझाव

लॉकडाउन मोड सक्रिय करें एपल ने ऐसी स्थिति में स्पाईवेयर हमलों से बचने के लिए आईफोन में मौजूद लॉकडाउन मोड को सक्रिय करने का सुझाव दिया है। कंपनी ने आईफोन हैक होने के बाद जरूरी डाटा को सुरक्षित करने के लिए लॉकडाउन मोड डिजाइन किया है। सक्रिय होने के बाद यह संभावित जोखिम वाले एप, वेबसाइट और दूसरे फीचर्स को सीमित कर देता है, जिससे सुरक्षा पहले से मजबूत हो जाती है।