बिलासपुर ट्रेन हादसे में बड़ी कार्रवाई, DRM राजमल खोईवाल हटाए गए, उमेश कुमार नए DRM नियुक्त

Major action in Bilaspur train accident, DRM Rajmal Khoiwal removed, Umesh Kumar appointed new DRM, Chhattisgarh, Khabargali

बिलासपुर (खबरगली) बिलासपुर रेल मंडल में हुए भीषण रेल हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। DRM बिलासपुर राजमल खोईवाल को पद से हटा दिया गया है, और उनकी जगह उमेश कुमार को नया DRM नियुक्त किया गया है। उमेश कुमार का तबादला वेस्टर्न रेलवे से SECR में किया गया है। रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

CRS रिपोर्ट में रेलवे की लापरवाही उजागर

बता दें कि 4 नवंबर को बिलासपुर में हुए ट्रेन हादसे में 12 लोगों की मौत हुई थी। हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट कमिशन ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) ने जारी की थी, जिसमें रेल प्रशासन की गंभीर लापरवाही सामने आई है। रिपोर्ट में सिस्टम की कमजोरियों, अधिकारियों की अनदेखी और अप्रशिक्षित चालक को ट्रेन संचालन की जिम्मेदारी देने को बड़ा कारण बताया गया है। दक्षिण-पूर्व सर्किल कोलकाता के रेल सुरक्षा आयुक्त बीके मिश्रा ने घटना स्थल पर जाकर तीन दिनों तक निरीक्षण किया और इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, S&T, C&W सहित कई विभागों के अफसरों और कर्मचारियों से पूछताछ की थी।

अप्रशिक्षित चालक को जिम्मेदारी देना बड़ा कारण

CRS मिश्रा ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा कि लोकल ट्रेन हादसा पूरी तरह रेल प्रशासन की गलती का नतीजा है। उन्होंने बताया कि चालक साइको टेस्ट में पास नहीं हुआ था, फिर भी उसे यात्री ट्रेन चलाने की जिम्मेदारी दे दी गई। यह नियमों का गंभीर उल्लंघन है। हादसे के 20 दिन बाद मिश्रा ने केस की मुख्य अभियुक्त, MEMU ट्रेन की असिस्टेंट लोको पायलट रश्मि राज से सेंट्रल रेलवे हॉस्पिटल में दो घंटे की गहन पूछताछ भी की थी। CRS की रिपोर्ट के बाद रेल मंडल में बड़े बदलाव की शुरुआत हो चुकी है, और DRM स्तर पर यह पहला बड़ा एक्शन माना जा रहा है।

Category