बलौदाबाजार हिंसा कांड में दो सौ गिरफ्तारियां

Two hundred arrests in Balodabazar violence case, people from organizations like Bhim Army and Krantiveer carried out the incident: SSP, during the demonstration of Satnami community, there was massive violence in a radius of two kilometers around the collectorate on Monday, teams formed to assess the vandalism, damage to government property and private vehicles, Khabargali

भीम आर्मी व क्रांतिवीर जैसे संगठन के लोगों ने घटना को अंजाम दिया : एसएसपी

सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान सोमवार कलेक्टोरेट के आसपास दो किमी के दायरे में हुई थी जबर्दस्त हिंसा

तोड़फोड़ सरकारी संपत्ति और निजी वाहनों को हुए नुकसान का आकलन करने टीमें गठित

बलौदाबाजार (khabargali) बलौदाबाजार जिले में धार्मिक स्तंभ को नुकसान पहुंचाने के विरोध में सोमवार को सतनामी समाज के आंदोलन के दौरान हुई बड़ी हिंसा के बाद पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अब तक लगभग दो सौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपियों का पता लगाने के लिए कार्रवाई जारी है। आंदोलन में शामिल हो गए भीम आर्मी व क्रांतिवीर जैसे संगठन के लोगों ने घटना को अंजाम दिया। बताते चलें कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 12 दलों का गठन किया गया है। आगजनी में सरकारी संपत्ति और निजी वाहनों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए लोक निर्माण विभाग की टीमें गठित की गई हैं। वहीं इस हिंसक घटना के विरोध में चेम्बर ऑफ कामर्स द्वारा 13 जून को बलौदा बाजार बंद का आह्वान किया है।

50 पुलिसकर्मी घायल ,पुलिस व आबकारी रिकार्ड रूम जलकर खाक

विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने सरकारी कार्यालयों, दो दर्जन कारों और 70 से अधिक दोपहिया वाहनों में आग लगा दी थी। अधिकारियों ने बताया कि हिंसा के दौरान पथराव में करीब 50 पुलिसकर्मी घायल हुए। नुकसान का आकलन करने के लिए एक दल का गठन किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने संयुक्त जिला कार्यालय में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तोड़-फोड़ करने के बाद वहां ज्वलनशील पदार्थ छिड़कर आग लगा दी थी। आग तेजी से पूरी इमारत में फैल गई। निचले तल स्थित पुलिस रिकार्ड रूम में रखे आवश्यक दस्तावेज एवं उपकरण पूरी तरह जलकर खाक हो गये। यही स्थिति प्रथम तल स्थित आबकारी विभाग के रिकार्ड रूम की भी रही। जहां कोई भी दस्तावेज व उपकरण साबूत नहीं बचा है।

फोरेंसिक टीम की जांच चालू

एसएसपी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने बताया कि रायपुर से फोरेंसिक विशेषज्ञों की 5 टीमों ने पहुंचकर जांच चालू कर दी है। आगजनी में प्रयुक्त पदार्थों का विश्लेषण किया जा रहा है।

 आगजनी में शामिल लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई : विजय शर्मा

स्थिति का जायजा लेने के लिए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा और खाद्य मंत्री दयालदास बघेल के साथ सोमवार रात करीब डेढ़ बजे जिला कार्यालय पहुंचे। शर्मा के पास गृह विभाग का प्रभार है। संवाददाताओं से बात करते हुए शर्मा ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने अधिकारियों को आगजनी में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

Category