ब्रेकिंग: साय सरकार में हुआ पहला एनकाउंटर

Breaking: First encounter in Sai government, notorious prize-winning criminal Amit Josh killed by police, more than 40 cases registered against him, has already spent jail time in murder case, Durg, Chhattisgarh, Khabargali

कुख्यात इनामी बदमाश अमित जोश को पुलिस ने किया ढेर

40 से अधिक मामले दर्ज, हत्या के केस में काट चुका है जेल

दुर्ग (खबरगली) छत्तीसगढ़ का दुर्ग जिला आज शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा..अमित जोश नाम के बदमाश से परेशान दुर्ग पुलिस ने आज उसका अंत कर दिया। पिछले 4 महीने से फरार अमित की तलाश दुर्ग पुलिस को थी। जिस पर हत्या समेत कई मामले दर्ज थे। मारे गए बदमाश अमित जोश पर पुलिस ने 35 हजार का इनाम घोषित किया था। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीम भी गठित की थी। लेकिन पुलिस को सफलता मिल नहीं पा रही थी। लेकिन 8 नवंबर को आरोपी के भिलाई में होने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली..टीम के साथ बताए हुए स्थान पर पहुँची जहां अमित जोश पहले से मौजूद था। पुलिस ने उसे सरेंडर करने को भी बात कहीं। पर उसने सरेंडर ना कर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया।

Breaking: First encounter in Sai government, notorious prize-winning criminal Amit Josh killed by police, more than 40 cases registered against him, has already spent jail time in murder case, Durg, Chhattisgarh, Khabargali

बता दे कि एनकाउंटर में ढेर अमित के खिलाफ 40 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, आज से 4 महीने पहले 25 – 26 जून 2024 की रात मारे गए बदमाश ने दो लोगों पर फायरिंग की थी। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। यहां तक कि हत्या के मामले में आरोपी जेल की सजा भी काट चुका हैं।

बताते चलें कि प्रदेश में अब तक का यह छठवां एनकाउंटर है। आज के एनकाउंटर से एक बात जरूर साफ होता हैं कि साय सरकार में बदमाश और अपराधियों को खैर नहीं हैं। और इस मुठभेड़ के बाद अपराधियों में कानून को लेकर डर जरूर बैठेगा।