भिलाई से उत्तराखंड घूमने गए 55 टूरिस्ट सुरक्षित

Destruction due to rain, landslides in Uttarakhand, Bengal, Sikkim, Darjeeling, Darma Valley, Tourist, Rescue Request, Heavy rain Kerala, Nainital, Kolkata, Landslide, Meteorological Department, Kalimpong, Alipurduar, Red Alert Jalpaiguri, Cooch Behar, Torrential Rain, Relief and Rescue Operations, Army, Police, khabargali

20 पर्यटकों को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया जाएगा

भिलाई (khabargali) छत्तीसगढ़ की स्टील सिटी भिलाई से उत्तराखंड घूमने गए 55 टूरिस्ट में से 20 को सकुशल नैनीताल उनके होटल तक पहुंचा दिया गया है। बाकी 35 पर्यटक अपने निजी वाहन से घूमने गए थे। इसलिए उन्होंने मौसम पूरी तरह साफ हो जाने के बाद ही आगे जाने का फैसला किया है। बताया जा रहा है उत्तराखंड सरकार ने सभी 20 पर्यटकों को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाने की बात कही है। इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन से सीएम, मंत्री व जिला प्रशासन के अधिकारी उत्तराखंड प्रशासन से लगातार बात कर रहे हैं। पर्यटकों ने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं। उन्हें कैंचीधाम से नैनीताल जिला प्रशासन द्वारा पहुंचा दिया गया है। वह लोग अपने-अपने होटल में पहुंच गए हैं। मौसम खुल गया है। सड़कों को साफ किया जा रहा है। जल्द ही वह लोग भी अपने-अपने वाहन से नैनीताल के लिए निकलेंगे। 20 लोगों को एयरलिफ्ट करके रायपुर भेजने की बात कही जा रही है।

आपको बता दें कि भिलाई से 14 अक्टूबर को एरोबिक्स सीखने वालों का एक दल उत्तराखंड के लिए गया था। इसमें से 30 लोग तो अपने निजी वाहन से गए थे। वहीं 20 लोग दुर्ग स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली पहुंचे और उसके बाद वहां से नैनीताल पहुंचे। नैनीताल घूमने के बाद वह लोग 17 अक्टूबर को कसौली गए और वहां से वापस आते समय कैंचीधाम के बाद तेज बारिश में फंस गए।

Category