भोपाल समेत इन एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

These airports including Bhopal received bomb threats, Delhi, Ahmedabad, Jaipur, Guwahati, Jammu, Aurangabad, Bagdogra and Calicut airports also received bomb threats through email, Khabargali

भोपाल (khabargali) भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। भोपाल के अलावा दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, गुवाहाटी, जम्मू, औरंगाबाद, बागडोगरा और कालीकट एयरपोर्ट् को भी बम से उड़ाने की धमकी ई, मेल के माध्यम से मिली है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार रविवार दोपहर करीब 3:00 बजे पर भेजे गए ईमेल में एयरपोर्ट बिल्डिंग में बम रखे जाने की बात कही गई है। मेल करने वाले ने एक संदिग्ध ग्रुप का नाम भी लिखा है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है सीआईएसएफ को अलर्ट रहने को कहा गया है। सीआईएसफ में गांधीनगर थाने को इसकी सूचना दी है। रविवार दोपहर करीब 3 पर भेजे गए ईमेल में एयरपोर्ट बिल्डिंग में बम प्लांट किए जाने की बात कही गई है। मैसेज भेजने वाले ने ग्रुप का नाम कोर्ट बताया है। भोपाल एयरपोर्ट प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दे दी है। CISF के ऑफिशियल ई-मेल पर मेल कर भोपाल समेत देश के 12 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मेल में लिखा- एयरपोर्ट की बिल्डिंग में एक्सप्लोजिव डिवाइस लगा दी है। कुछ घंटों में ब्लास्ट होगा। इस मेल को आप धमकी मत समझिएगा। बम को निष्क्रिय कर दीजिए, नहीं तो कई निर्दोष लोगों की जान जाएगी।

धमकी मिलने के बाद भोपाल एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ, पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। जांच में फिलहाल कुछ नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि मेल दोपहर 3.03 बजे आया है। एयरपोर्ट अधिकारी की शिकायत पर भोपाल की गांधीनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 507 और वायुयान अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।