Breaking: 31 दिसंबर व 1 जनवरी को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू

Night Curfew, New Year, Government Order, Corona, Mumbai, New Delhi, Night Party, Celebrate, Khabargali

पब्लिक प्लेस पर 5 लोगों से ज्यादा भीड़ इकठ्ठी नहीं होने का आदेश जारी

नई दिल्ली (khabargali) साल की आखिरी तारीख 31 दिसम्बर और नए साल के 1 जनवरी की रात को जिन्होंने देर रात पार्टी की प्लानिंग की है उनके लिए बुरी खबर है। सरकार ने बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए गए है. ये आदेश दिल्ली और मुंबई के लिए अभी जारी किए गए है. आदेश के मुताबिक 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.

5 लोगों से ज्यादा भीड़ नहीं होगी

दिल्ली में जारी आदेश के मुताबिक इस दौरान पब्लिक प्लेस पर 5 लोगों से ज्यादा भीड़ इकठ्ठी नहीं हो सकती. इतना ही नहीं आदेश के अनुसार किसी को भी नए साल के किसी भी प्रकार के जश्न या प्रोग्राम की पब्लिक प्लेस पर करने की इजाजत नहीं होगी.

क्या छत्तीसगढ़ में लगेगा कर्फ्यू ?

दिल्ली, मुंबई में इस आदेश के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लोगों में भी यह डर है कि कही राज्य सरकार नाइट कर्फ्यू का आदेश यहां के लिए जारी न करें. लेकिन अभी इस खबर को लिखे जाने तक ऐसी कोई भी सूचना नहीं आ रही है, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुछ भी कह पाना अभी संभव नहीं है.