चलो दोस्ती निभाएं, पेड़ लगाएं

Good Kar Foundation, Environment, Friendship Day, Raipur, Khabargali

मित्रता दिवस पर समाज सेवी संस्था "नेकी कर फ़ाउंडेशन" की एक पहल

Good Kar Foundation, Environment, Friendship Day, Raipur, Khabargali

रायपुर (khabargali) इंसान व पर्यावरण का रिश्ता दोस्ती की तरह होना चाहिए , जैसे हम सभी दोस्तों से प्यार व परवाह करते है वैसे ही पर्यावरण के साथ भी प्यार व परवाह ज़रूरी है । समाज सेवी संस्था "नेकी कर फ़ाउंडेशन" की एक पहल जिसमें लोगों को पर्यावरण व पेड़ पौधें की देख भाल हेतु प्रेरित किया गया । नेकी कर फ़ाउंडेशन द्वारा मित्रता दिवस के अवसर में रायपुर शहर में अनेक पौधे का रोपण व वितरण किया गया ।

Good Kar Foundation, Environment, Friendship Day, Raipur, Khabargali

नेकी कर फ़ाउंडेशन समाज मे अनेक दिशाओं में कार्यरत है व समय समय में अपना योगदान देने हेतु तैयार रहती है । संस्था प्रमुख का कहना है की “इस बार दोस्ती वातावरण के साथ निभाएँगे और अधिक से अधिक पेड़ लगाएँगे ।”

Good Kar Foundation, Environment, Friendship Day, Raipur, Khabargali

 

Category