छ ग ने 05 स्वर्ण 05 रजत और 03 काँस्य पदक सहित कुल 13 पदक जीते

7th Federation Cup National Thai Boxing Championship, Sri Gujarati School Raipur, Jageshwar Dadasena, Pranav Sahu, Manish Kumar Sahu, Anees Memon, Ku Tikeshwari Sahu, Chhattisgarh, Khabargali

7वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप, 26-28 फरवरी 2021, हैदराबाद

प्रतियोगिता के अंतिम दिन प्रणव, मनीष तथा जागेश्वर ने स्वर्ण, रजत राज, खिलेश, पेमेश्वर, रोहित जगने और दीपक ने रजत तथा लक्ष्मीनारायण और कु दृष्टि ने काँस्य जीता

7th Federation Cup National Thai Boxing Championship, Sri Gujarati School Raipur, Jageshwar Dadasena, Pranav Sahu, Manish Kumar Sahu, Anees Memon, Ku Tikeshwari Sahu, Chhattisgarh, Khabargali
स्वर्ण पदक विजेता

सर्वाधिक 11 स्वर्ण पदक जीतकर तेलंगाना पदक तालिका में प्रथम स्थान पर, 10 स्वर्ण के साथ महाराष्ट्र द्वितीय, 10 स्वर्ण के साथ उत्तरप्रदेश तृतीय स्थान पर

रायपुर (khabargali) हैदराबाद के सागर रिंग रोड स्थित के.के. गार्डन हाल में आयोजित 7वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप के द्वितीय दिन श्री गुजराती स्कूल रायपुर के जागेश्वर डडसेना (-75 kg, 17-19 वर्ष) दुर्ग के प्रणव साहू (-60kg, 14-17 वर्ष) और मनीष कुमार साहू (-65kg, 14-17 वर्ष) ने स्वर्ण, श्री गुजराती स्कूल रायपुर के रजत राज ओझा (-56kg, 17-19 वर्ष) और खिलेश वर्मा (-60kg, 17-19 वर्ष) और दुर्ग के दीपक बर्वे (-32kg, 12-14 वर्ष), पेमेश्वर (-44kg, 14-17 वर्ष), रोहित जगने (-52kg, 14-17 वर्ष) ने रजत पदक तथा श्री गुजराती स्कूल रायपुर की कु दृष्टि पटेल (-52kg, 14-17 वर्ष) और दुर्ग के लक्ष्मीनारायण साहू (-56kg, 14-17 वर्ष) ने काँस्य पदक जीता।

उल्लेखनीय है कि कल मनीष कुमार पाल (-48 kg, 17-19 वर्ष) और जयन्त तांडी (-48kg, 17-19 वर्ष) ने अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों को परास्त कर स्वर्ण पदक जीता था और दुर्ग के अर्पण चन्द्राकर (-28kg, 10-12 वर्ष) ने काँस्य पदक जीता था। इस तरह प्रतियोगिता के अंतिम दिन छ ग की थाई बॉक्सिंग टीम ने कुल 05 स्वर्ण, 05 रजत, 03 काँस्य सहित कुल 13 पदक जीत कर राज्य के खेल जगत को गौरवान्वित किया है। 02 खिलाड़ी (दुर्ग के याशील साहू और राहुल शर्मा) क्वार्टर फाइनल में हार कर पदक की दौड़ से बाहर हो गए।

उल्लेखनीय है कि 20 राज्यों के लगभग 500 खिलाड़ी, अधिकारी इस चैंपियनशिप के जूनियर, सब जूनियर, सीनियर (पुरुष-महिला) वर्ग में शिरकत कर रहे है। प्रतियोगिता का आयोजन थाई बॉक्सिंग इंडियन फेडरेशन (TIF) के द्वारा तेलगांना थाई बॉक्सिंग संघ के सहयोग से आयोजित किया जा रहा हैं। पदक तालिका अनुसार host तेलंगाना (12G 10S 17B) प्रथम, महाराष्ट्र (10 09 15) द्वितीय, उत्तरप्रदेश (10 02 06) तृतीय स्थान पर रहा। छ ग (05 05 03) नोंवें स्थान पर रहा।

7th Federation Cup National Thai Boxing Championship, Sri Gujarati School Raipur, Jageshwar Dadasena, Pranav Sahu, Manish Kumar Sahu, Anees Memon, Ku Tikeshwari Sahu, Chhattisgarh, Khabargali
अनीस मेमन हुए सम्मानित

चैंपियनशिप में छ ग से अनीस मेमन और कु टिकेश्वरी साहू चैंपियनशिप के निर्णायक मंडल में शामिल थे। वही दुर्ग के लेख राम कौशल (राजा कौशल) प्रदेश टीम के कोच का और काँकेर की श्रीमती नजमा परवीन ने छ ग टीम मैनेजर का दायित्व निर्वहन किया।

 

 

 

 

Category