छत्तीसगढ़: 12 जिलों में नहीं मिला कोरोना का कोई नया मरीज

chhattisgarh, corona infection, health department, news street

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया बुलेटिन

रायपुर (khabargali)छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर अच्छी खबर है। प्रदेश के 12 जिलों में 15 अगस्त को कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला है। प्रदेश में संक्रमण की औसत दर वर्तमान में 0.28 प्रतिशत है। दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज और नारायणपुर जिले में 15 अगस्त को कोरोना सैंपलों की जांच में एक भी सैंपल पॉजिटिव नहीं पाया गया। इस दिन प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। राज्य में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 1295 है।

Category