छत्तीसगढ़ में फर्जी वोटरों की खोज में जुटी कांग्रेस, सभी जिलाध्यक्षों को आदेश

Congress busy searching for fake voters in Chhattisgarh, orders to all district presidents, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) वोट चोरी को लेकर कांग्रेस ने अब छत्तीसगढ़ में बड़ा अभियान शुरू किया है। पार्टी ने मतदाता सूची में गड़बड़ी और फर्जी वोटरों की पहचान करने के लिए प्रदेश स्तर पर निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने सभी जिलाध्यक्षों को पत्र लिखकर हर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची का परीक्षण करने और उसकी रिपोर्ट तैयार कर पार्टी दफ्तर में जमा करने को कहा है।

मतदाता सूची में हेराफेरी का संदेह

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता सूची में हेराफेरी की गई थी। पार्टी को आशंका है कि बड़ी संख्या में फर्जी वोट जोड़े गए, जिससे चुनाव परिणाम प्रभावित हुए। इसी को आधार बनाकर अब कांग्रेस ने मतदाता सूची की गहन जांच का फैसला लिया है।

चार बिंदुओं पर होगी जांच

कांग्रेस ने जिलाध्यक्षों से कहा है कि वे चार बिंदुओं पर जानकारी जुटाकर PCC में जमा करें। इनमें फर्जी वोटरों की पहचान, डुप्लीकेट नाम, मृत व्यक्तियों के नाम और अन्य विधानसभा क्षेत्रों के वोटरों के नाम शामिल हैं।

प्रदेशभर में चलेगा अभियान

पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह अभियान प्रदेशभर में एक साथ चलेगा। सभी जिलाध्यक्ष अपनी टीम बनाकर घर-घर जाकर मतदाता सूची का परीक्षण करेंगे और रिपोर्ट पार्टी के राज्य मुख्यालय क़ो सौपेगी।

Congress busy searching for fake voters in Chhattisgarh, orders to all district presidents, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category