orders to all district presidents

रायपुर (खबरगली) वोट चोरी को लेकर कांग्रेस ने अब छत्तीसगढ़ में बड़ा अभियान शुरू किया है। पार्टी ने मतदाता सूची में गड़बड़ी और फर्जी वोटरों की पहचान करने के लिए प्रदेश स्तर पर निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने सभी जिलाध्यक्षों को पत्र लिखकर हर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची का परीक्षण करने और उसकी रिपोर्ट तैयार कर पार्टी दफ्तर में जमा करने को कहा है।