छत्तीसगढ़ पत्रकार सुरक्षा कानून के प्रारूप को दिया गया अंतिम रूप

Journalist Security Act, Justice Aftab Alam, Chief Minister, Bhupesh Baghel, Media Advisor, Ruchir Garg, Justice Smt Anjana Prakash, Senior Advocate, Raju Ramachandran, Shomona Khanna, Sumita Hazarika, Jawahar Raja, Anuj Prakash, Nishant Kumar, Prakash Dubey, Additional Chief  Secretary Home Department, Subrata Sahu, Principal Secretary Law Legislative, N.K.  Chandravanshi, Director General of Police, DM  Awasthi, Commissioner Public Relations, Taran Prakash Sinha, Chhattisgarh, Khabargali

समिति शीघ्र शासन को सौंपेगी पत्रकार सुरक्षा कानून का प्रारूप

रायपुर (khabargali)प्रदेश के पत्रकारों की निष्पक्ष एवं स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए राज्य शासन द्वारा प्रस्तावित छत्तीसगढ़ पत्रकार सुरक्षा कानून के प्रारूप को आज प्रारूप निर्माण समिति की ऑनलाइन बैठक में चर्चा कर अंतिम रूप दिया गया है। प्रारूप निर्माण समिति शीघ्र ही छत्तीसगढ़ पत्रकार सुरक्षा कानून का प्रारूप राज्य शासन को सौंपेगी। ऑनलाइन बैठक को सम्बोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री अफताब आलम ने प्रारूप समिति एवं उप समिति के सदस्यों को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रस्तावित छत्तीसगढ़ पत्रकार सुरक्षा कानून देश के अन्य राज्यों के लिए उदाहरण बनेगा।

समिति को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार एवं प्रारूप निर्माण समिति के सदस्य श्री रूचिर गर्ग ने कहा कि राज्य शासन प्रदेश में निष्पक्ष एवं स्वतंत्रता पत्रकारिता के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित पत्रकार सुरक्षा कानून इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। समिति की ऑनलाईन बैठक में प्रारूप निर्माण समिति के सदस्य एवं देशबंधु समाचार पत्र समूह के प्रधान सम्पादक श्री ललित सुरजन को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गयी।

बैठक में प्रारूप निर्माण समिति एवं उप समिति के सदस्य न्यायमूर्ति श्रीमती अंजना प्रकाश सेवा निवृत्त न्यायाधीश उच्च न्यायालय, वरिष्ठ अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय श्री राजू रामचन्द्रन, उच्चतम न्यायालय की अधिवक्ता सुश्री शोमोना खन्ना, सुश्री सुमिता हजारिका, श्री जवाहर राजा, श्री अनुज प्रकाश, श्री निशांत कुमार, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री रूचिर गर्ग, नागपुर के वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रकाश दुबे, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग श्री सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव विधि विधायी श्री एन.के. चन्द्रवंशी, पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी, आयुक्त जनसम्पर्क श्री तारण प्रकाश सिन्हा उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लाने के लिए माह मार्च 2019 में उच्चतम न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री आफताब आलम की अध्यक्षता में वरिष्ठ कानूनविद, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, वरिष्ठ पत्रकारों की एक समिति का गठन किया था। समिति ने अनेक दौर की चर्चा पश्चात् प्रस्तावित पत्रकार सुरक्षा कानून का प्रारूप तैयार कर माह नवम्बर 2019 में प्रदेश के अनेक जिलों में भ्रमण कर सुझाव प्राप्त किए और संशोधित प्रारूप तैयार किया। कोरोना संकट को देखते हुए संशोधित प्रारूप पर माह अक्टूबर 2020 में ऑनलाईन सुझाव प्राप्त कर प्रस्तावित छत्तीसगढ़ पत्रकार सुरक्षा कानून को अंतिम रूप दिया गया।

Category
Tags