छत्तीसगढ़ राज्य सूचना-विज्ञान केंद्र की मासिक पत्रिका “The InfoNIC” का विमोचन

Government of India, Ministry of Electronics and Information Technology, Chhattisgarh State Informatics Center, N.K.  I.C., Monthly Magazine, The InfoNIC, Released, Dr. Kamalpreet Singh, I.A.  S., Secretary, General Administration, Food and Transport, Government of Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) भारत सरकार, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की छत्तीसगढ़ राज्य सूचना-विज्ञान केंद्र (एन. आई. सी.), की मासिक पत्रिका “The InfoNIC” का विमोचन डॉ कमालप्रीत सिंह, आई. ए. एस., सचिव, सामान्य प्रशासन, खाद्य एवं परिवहन, छत्तीसगढ़ शासन, द्वारा एक सादे समारोह मे किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ अशोक कुमार होता, राज्य सूचना - विज्ञान अधिकारी, (एन. आई. सी.) छत्तीसगढ़ द्वारा डॉ कमालप्रीत सिंह, आई. ए. एस.,का पुष्प गुछ भेट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात डॉ अशोक कुमार होता, द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सूचना-विज्ञान केंद्र (एन. आई. सी.) की गतिविधियों का विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की गई। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य सूचना-विज्ञान केंद्र (एन. आई. सी.) उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए एन. आई. सी. के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा की एन. आई. सी. छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ शासन के कार्यों एवं योजनाओं के कम्पुटरीकरण एवं सूचना प्रौद्योगिकी के द्वारा आम जनता तक पहुंचाने के प्रतिबद्ध है। उन्होंने आने वाले समय मे कम्पुटरीकरण एवं सूचना प्रौद्योगिकी के योजनाओं पर भी प्रकाश डाला।

श्री. संजय कपूर, उपमहानिदेशक, एन. आई. सी. मुख्यालय दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य एन. आई. सी. समन्वयक भी विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग से इस कार्यक्रम से जुड़े रहे। डॉ कमालप्रीत सिंह, आई. ए. एस., ने मासिक पत्रिका के विमोचन के उपलक्ष्य पर एन. आई. सी. के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा की छत्तीसगढ़ राज्य के लिए सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र मे एन. आई. सी. का यह प्रयास मिल का पत्थर साबित होगा। वर्तमान में एन. आई. सी. के द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी के संचालित योजनाओं के जिक्र करते हुआ कहा कि आज छतीसगढ़ राज्य सूचना प्रौद्योगिकी भारत के की राज्यों से काफी आगे है। उन्होंने सुझाव दिया कि नए तकनीक का अधिक से अधिक प्रयोग कर एन. आई. सी. शासन की योजनाओं आम जनता तक पहुचाने के लिए और प्रयास करे। उन्होंने कहा कि इस तरह की तकनीकी पत्रिका न सिर्फ राज्य मे सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा देगी बल्कि शासकीय अधिकारी/कर्मचारी एवं जनता के ज्ञान को भी मजबूती प्रदान करेगी। एन. आई. सी. के जिला केंद्र के अधिकारी विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा इस कार्यक्रम से जुड़े हुए थे।

Category