छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का नगाड़ा बजाकर आगाज, आज होंगे ये कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का नगाड़ा बजाकर आगाज, आज होंगे ये कार्यक्रमChhattisgarh Rajyotsav begins by playing drums, these programs will be held today  cg news hind news cg rajyoutsav cg big news khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ की स्थापना की 24 वर्षगांठ के मौके पर सोमवार को नवा रायपुर में जोरदार तरीके से तीन दिवसीय राज्योत्सव की शुरुआत हुई। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर और नगाड़ा बजाकर राज्योत्सव का आगाज किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित साय सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री, सांसद व विधायक मौजूद रहे। 

अतिथियों का स्वागत राजकीय गमछे और पुष्प गुच्छ से किया गया। उद्घाटन समारोह के बाद बालीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक शांतुन मुखर्जी (शान) ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शक मंत्रमुग्ध कर दिया। बता दें राज्योत्सव का समापन 6 नवम्बर को राज्य अलंकरण समारोह के साथ होगा। इसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शामिल होंगे।

राज्य अलंकरण पुरस्कार की घोषणा आज

राज्योत्सव पर हर साल राज्य अलंकरण पुरस्कारों की भी घोषणा होती है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाता है। इनके नामों की घोषणा मंगलवार को होगी। इसके बाद बुधवार को राज्य अलंकरण समारोह होगा। इसमें उपराष्ट्रपति शामिल होंगे।

आज होंगे ये कार्यक्रम

5.00 से 5.30 बजे तक सांस्कृतिक लहर गंगा

5.30 से 6.00 बजे तक बैंजो, शहनाई और बांसुरी की लोकधुन

6.00 से 6.30 बजे तक द मून लाइन रागा 

6.30 से 7.30 बजे तक मंचीय कार्यक्रम

7.30 बजे से गायन, लोक गायन व नीति मोहन का पार्श्व गायन

Category