छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू दंपति को जारी किया लीगल नोटिस

Chhattisgarh Civil Society issued legal notice to former MP Navjot Singh Sidhu couple, submit treatment documents within 7 days and apologize otherwise compensation of 100 million dollars, 850 crores rupees will be claimed, Cancer, Raipur, Khabargali, Dr. Kuldeep Solanki, Convener of Chhattisgarh Civil Society

7 दिनो के भीतर इलाज के डॉक्यूमेंट पेश करें तथा माफी मांगे अन्यथा 850 करोड रुपए का क्षतिपूर्ति दावा किया जाएगा…

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के संयोजक डॉ कुलदीप सोलंकी ने खबरगली को बताया कि हॉल ही में नवजोत सिंह सिध्धु ने अपनी पत्नी के असाध्य कैंसर रोग के सम्बंध में अमृतसर स्थित आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस व मीडिया में बोलते हुए खुलासा किया कि उनकी पत्नी का स्टेज 4 कैंसर को लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव कर मात दे दी है। उन्होंने दावा किया कि, सिर्फ डाइट में कुछ चीजों को शामिल करके उनकी पत्नी 40 दिन में कैंसर को मात दे दी है। जिसे सुनकर देश विदेश के कैंसर ग्रसित मरीजों में भ्रम व एलोपेथी मेडिसिन के विरोध की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

डॉ सोलंकी के अनुसार हम इस पत्र द्वारा सिद्धू परिवार से निम्न स्पष्टीकरण व दस्तावेज की मांग कर रहे हैं

1. जो दावा नवजोत सिद्धू ने अपनी पत्नी की स्वस्थता को लेकर ने किया है क्या श्रीमती सिंधु उनके बयान का पूर्ण समर्थन करते हैं?

2. क्या श्रीमती सिंधु आपको लगता है कि एलोपेथी मेडीसिन का जो इलाज आपने विभिन्न अस्पतालों में करवाया है उनके इलाज उपचार से आपको कोई भी लाभ नहीं हुआ है?

3. क्या आपके कैंसर फ्री होने में सिर्फ आपकी डाइट, नीम पत्ता, नींबू पानी, तुलसी पत्ता, हल्दी का ही सेवन किया है किसी भी एलोपेथी मेडीसीन का उपयोग नहीं किया है?

4. यदि आपके पति के दावे के समर्थन करते हैं तो वे सभी प्रमाणित दस्तावेज हमें 7 दिनों के भीतर उपलब्ध करावें जिनसे यह साबित हो कि आपने महज 40 दिनों में बिना मेडिसिन लिए, बिना चिकित्सकीय सहायता के मात्र डाइट को बदलाव करके स्टेज 4 के कैंसर को समाप्त कर आप कैंसर फ्री हो गए हैं।

5. यदि आप अपने पति के दावों के समर्थन में कोई प्रमाणित दस्तावेज व चिकित्सकीय प्रमाण नहीं रखते हैं तो आप पुनः एक प्रेस वार्ता कर स्पष्टीकरण दैर्वे क्योंकि अन्य कैंसर मरीजों को भ्रम हो रहा है तथा वे अपनी मेडिसिन, इलाज, चिकित्सकीय उपचार छोड़कर आपके व आपके पति के कथनों पर भरोसा कर के अपने जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं जिनके जिम्मेदार आप होंगे ।

6. उक्त अनुसार आपके द्वारा किए गए प्रेस वार्ता के कथनों से एलोपेथी पद्धति, एलोपेथी मेडिसिन, उसके चिकित्सकों व चिकित्सकीय मापदंडों के लिए भ्रम फैलाएं हैं जिससे होने वाले समस्त क्षति, हानि, मानहानि व मरीजों के जीवन के साथ होने वाले खिलवाड़, मरीजों के बिगड़ने वाले हालातों के जवाबदार आप दंपत्ति होंगे जिस हेतु 100 मिलियन डॉलर (Rs 850 crores) की राशि भी कम ही आंकलित होगी।

7. अतएव आपको इस सूचना पत्र/ Show Cause Notice द्वारा सूचित कर रहे हैं कि आप 7 दिनों के भीतर प्रेस वार्ता कर अन्य मरीजों के जीवन पर खिलवाड़ न हो, एलोपेथी व कैंसर के इलाज उपचार के सम्बंध में उपजे भ्रम को दूर करें, अपने मिथ्या कथनों के लिए क्षमा मांग भ्रम को दूर करें अन्यथा आपके फैलाये भ्रम से उत्पन्न प्रत्येक घटना, दुर्घटना, जन हानि, धन हानि सभी प्रकार की क्षति के लिए दायित्वाधिन होंगे तथा आप पर 100 मिलियन डॉलर अर्थात 850 करोड रुपए का विधिवत क्षतिपूर्ति दावा किया जाएगा।

Chhattisgarh Civil Society issued legal notice to former MP Navjot Singh Sidhu couple, submit treatment documents within 7 days and apologize otherwise compensation of 100 million dollars, 850 crores rupees will be claimed, Cancer, Raipur, Khabargali, Dr. Kuldeep Solanki, Convener of Chhattisgarh Civil Society

 

Related Articles