छत्तीसगढ़ स्टेट क्लोज़्ड स्क्वैश चैंपियनशिप 2025 का हुआ सफल समापन

Chhattisgarh State Closed Squash Championship 2025 concluded successfully, Founder of Chhattisgarh Squash Association Dr. Vishnu Kumar Srivastava, Vice President Mr. Manoj Kumar Agarwal, Mr. Sandeep Govilkar Treasurer Rahul Sahu, Raipur, Khabargal

रायपुर (खबरगली) स्क्वैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया और छत्तीसगढ़ स्क्वैश एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेट क्लोज़्ड स्क्वैश चैंपियनशिप 2025 का सफल समापन नगर निगम बुढ़ापारा स्थित स्क्वैश कॉम्प्लेक्स रायपुर में हुआ। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का आयोजन मेजर ध्यानचंद जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 से 31 अगस्त तक किया गया, जिसमें राज्यभर से लगभग 80 खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्गों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Chhattisgarh State Closed Squash Championship 2025 concluded successfully, Founder of Chhattisgarh Squash Association Dr. Vishnu Kumar Srivastava, Vice President Mr. Manoj Kumar Agarwal, Mr. Sandeep Govilkar Treasurer Rahul Sahu, Raipur, Khabargal

फाइनल मुकाबलों के परिणाम पुरुष वर्ग

अर्चित सक्सेना ने बप्पा श्री साहू को 11-7, 11-6, 11-6 से हराया।

महिला वर्ग : अर्चिता बनर्जी ने भावांजलि मुदलियार को 11-4, 11-4, 11-1 से परास्त किया।

बालक अंडर-11 : ईशभ सुराना ने हृदयान कान्हे को 11-7, 11-7, 5-11, 11-8 से मात दी।

बालक अंडर-15 : दिव्यम उपाध्याय ने नील देवांगन को 11-3, 11-1, 11-1 से हराया।

बालक अंडर-17 : रेयांश कुलश्रेष्ठ ने जीनांश जैन को 6-11, 11-9, 11-3, 11-7 से हराया।

बालक अंडर-19 : अरसलान शेख ने यश सोनवानी को 11-7, 11-7, 11-6 से मात दी।

बालिका अंडर-19 : पवनी साहू ने राखी साहू को 11-1, 11-5, 11-0 से हराकर खिताब जीता।

Chhattisgarh State Closed Squash Championship 2025 concluded successfully, Founder of Chhattisgarh Squash Association Dr. Vishnu Kumar Srivastava, Vice President Mr. Manoj Kumar Agarwal, Mr. Sandeep Govilkar Treasurer Rahul Sahu, Raipur, Khabargal

नेतृत्व एवं संदेश

प्रतियोगिता के सफल संचालन में छत्तीसगढ़ स्क्वैश एसोसिएशन के फाउंडर डॉ. विष्णु कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्री मनोज कुमार अग्रवाल, श्री संदीप गोविलकर कोषाध्यक्ष राहुल साहू, एवं एसोसिएशन के समस्त निर्णायक एवं पूर्व खिलाड़ियों का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर श्री रविन्द्रनाथ मिश्रा, खेल अधिकारी श्री संदीप शर्मा, रिवरडेल स्कूल की निदेशक पी.आर.सुश्री आकांक्षा गोयल, श्री खिलेश्वर चंद्राकर, श्री प्रियेश सुराना, श्री विजय सिंह भी उपस्थित थे । समस्त अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किया। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर सम्पन्न यह आयोजन खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

उपाध्यक्ष श्री मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता ने राज्य के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सशक्त मंच दिया।श्री संदीप गोविलकर ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी स्क्वैश में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ेंगे। वहीं सुश्री आकांक्षा गोयल ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में खेल भावना और प्रतिस्पर्धा की ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं।

Category