दान, दया, धर्म और अध्यात्म की नगरी आरंग अब राजा मोरध्वज नगरी के नाम से पहचानी जायेगी: बृजमोहन अग्रवाल

Arang, the city of charity, kindness, religion and spirituality, will now be known as Raja Mordhwaj City, Endowments and Culture Minister Brijmohan Aggarwal, MLA Guru Khushwant Saheb, MLA Anuj Sharma, Shri Krishna Kumar Bhardwaj, Rajendra Chandrakar, Mrs. Lakshmi Verma, Narang,  Shri Kiran, Chhattisgarh, Khabargali

पुरातत्व धरोहर को सहेज कर रखने के लिए आरंग में 25 लाख रुपए लागत से संग्रहालय बनेगा: बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर (khabargali) दान, दया, धर्म और अध्यात्म की नगरी आरंग अब राजा मोरध्वज नगरी के नाम से जानी जायेगी। ये घोषणा धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने दो दिवसीय राजा मोरध्वज महोत्सव के समापन के अवसर पर की। श्री बृजमोहन अग्रवाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।

Arang, the city of charity, kindness, religion and spirituality, will now be known as Raja Mordhwaj City, Endowments and Culture Minister Brijmohan Aggarwal, MLA Guru Khushwant Saheb, MLA Anuj Sharma, Shri Krishna Kumar Bhardwaj, Rajendra Chandrakar, Mrs. Lakshmi Verma, Narang,  Shri Kiran, Chhattisgarh, Khabargali

उन्होंने महोत्सव में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, राजा मोरध्वज एक न्यायप्रिय और धर्मपरायण राजा थे। जिन्होंने अपना वचन निभाने के लिए अपने बेटे को आरी से कटवा दिया था। जिस कारण आरंग को यह नाम मिला। राजा मोरध्वज का जीवन हमें बहुत कुछ सबक देता है। अगर हम धर्म के रास्ते पर चलेंगे और वादों के पक्के रहेंगे तो भगवान भी हमारा साथ देंगे। श्री अग्रवाल ने राजा मोरध्वज महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए प्रत्येक वर्ष 5 लाख रूपए देने की घोषणा की। इतना ही नहीं इलाके में मिलने वाली पुरातत्व धरोहर को सहेज कर रखने के लिए 25 लाख रुपए लागत से संग्रहालय के निर्माण की घोषणा भी की ।

Arang, the city of charity, kindness, religion and spirituality, will now be known as Raja Mordhwaj City, Endowments and Culture Minister Brijmohan Aggarwal, MLA Guru Khushwant Saheb, MLA Anuj Sharma, Shri Krishna Kumar Bhardwaj, Rajendra Chandrakar, Mrs. Lakshmi Verma, Narang,  Shri Kiran, Chhattisgarh, Khabargali

महोत्सव का आयोजन विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने किया था कार्यक्रम में विधायक श्री अनुज शर्मा, श्री कृष्ण कुमार भारद्वाज, श्री राजेंद्र चंद्राकर, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, श्री नारंग, श्री किरण, पर्यटन विभाग के अधिकारी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने नाटक का मंचन कर राजा मोरध्वज और भगवान कृष्ण के संवाद को जीवंत किया जिसने सभी का दिल जीत लिया।

 

Category