डेफोडिल्स इंग्लिश स्कूल में प्रलेस द्वारा हुआ प्रेमचंद जयंती का आयोजन

Daffodils English School, Prales, Raipur, Premchand Jayanti, story writer Urmila Shukla and senior litterateur Dr. Rakesh Tiwari, Dr.  Alok Verma, Secretary Sanjay Sham, Asha Vig, Nandkumar Kansari, Arun Kathote from IPTA, Balkrishna Iyer, Dr. Akhilesh Tripathi, Shekhar Nag, Progressive Writers Association, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) डेफोडिल्स इंग्लिश स्कूल में छात्रों और स्कूल प्राचार्य व स्टाफ के बीच प्रलेस रायपुर द्वारा प्रेमचंद जयंती का आयोजन किया गया। छात्रों ने न केवल पेंटिंग के जरिए प्रेमचंद के पात्र रेखांकित किए, बल्कि नाटक के जरिए भी इन्हें साकार किया। छात्रों के बीच स्पर्धा भी रखी गई थी, जिसमें विजेता छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।

Daffodils English School, Prales, Raipur, Premchand Jayanti, story writer Urmila Shukla and senior litterateur Dr. Rakesh Tiwari, Dr.  Alok Verma, Secretary Sanjay Sham, Asha Vig, Nandkumar Kansari, Arun Kathote from IPTA, Balkrishna Iyer, Dr. Akhilesh Tripathi, Shekhar Nag, Progressive Writers Association, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

मुख्य अतिथि वरिष्ठ कथाकार उर्मिला शुक्ल तथा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. राकेश तिवारी ने सभी छात्रों को प्रेमचंद के विचारों की प्रासंगिकता तथा उनकी महानता बताई। स्कूल प्राचार्य आशा विग तथा प्रबंधन ने सभी छात्रों को सार्थक सहभागिता के लिए प्रेरित किया। प्रलेस के अध्यक्ष डॉ. आलोक वर्मा, सचिव संजय शाम ने छात्रों के विचार, अभिनय तथा बनाए चित्रों की प्रशंसा की।

Daffodils English School, Prales, Raipur, Premchand Jayanti, story writer Urmila Shukla and senior litterateur Dr. Rakesh Tiwari, Dr.  Alok Verma, Secretary Sanjay Sham, Asha Vig, Nandkumar Kansari, Arun Kathote from IPTA, Balkrishna Iyer, Dr. Akhilesh Tripathi, Shekhar Nag, Progressive Writers Association, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

इस अवसर पर प्रलेस के नंदकुमार कंसारी, इप्टा से अरुण काठोटे, बालकृष्ण अय्यर, डॉ. अखिलेश त्रिपाठी व शेखर नाग उपस्थित थे। उपस्थित छात्र-छात्राओं ने आयोजन में सहभागी सभी छात्रों की करतल ध्वनि से हौसलाअफजाई की। विजेता छात्रों को मुख्य अतिथि ने पुस्तक प्रदान कर पुरस्कृत किया। प्रलेस सचिव संजय शाम ने सहभागी छात्रों के साथ स्कूल प्राचार्य व स्टाफ का आभार प्रदर्शित किया।