डॉक्टर बर्खास्त: शराबी डॉक्टर ने बच्चे का इलाज करने से किया था मना, अब विभाग ने लिया एक्शन...

Doctor dismissed: Drunken doctor had refused to treat the child, now the department took action...  latestnews hindinews  cg news  hindinews bignews khabargali

कांकेर (Khabargali)  जिले में मासूम के इलाज से इंकार करने वाले शराबी डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया गया है, बता दे कि पूरा मामला जिले के कोयलीबेड़ा स्वास्थ्य केंद्र का है, जानकारी के मुताबिक बच्चे को पेट दर्द की शिकायत होने होने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे।

इस दौरान नशे की हालत में डॉक्टर ने मासूम के इलाज करने से इंकार कर दिया था, इस दौरान मासूम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने नशे की हालत में परिजनों से भी दुर्व्यवहार किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, वहीं अब मामले में मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ ने डॉक्टर शीतल दुग्गा सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

Category