धरसीवां विधानसभा क्षेत्र से भाजपा कार्यकर्ताओं ने बृजमोहन को 1 लाख वोटों से जिताने का संकल्प लिया

BJP workers from Dharsiwan assembly constituency took a pledge to make Brijmohan win by 1 lakh votes, Lok Sabha elections, Brijmohan Agarwal, BJP, Chhattisgarh, Khabargali

वरिष्ठजनों का अनुभव और कार्यकर्ताओं का परिश्रम जीत की गारंटी है - अग्रवाल

रायपुर (khabargali) आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करने के लिए बृजमोहन अग्रवाल ने गुरुवार को धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के खरोरा मंडल, विधानसभा मंडल, धरसींवा मंडल में बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा एक अनुशासित संगठन है जिसमें हर एक पदाधिकारी और कार्यकर्ता की अहम जिम्मेदारी है। कार्यकर्ता, वरिष्ठ नेताओं का अनुभव लेकर पूरी ईमानदारी और परिश्रम से जनता के बीच में जाएं और उनके सामने अपनी बात रखें तो जनता न केवल हमारी बातों को सुनेगी बल्कि उस पर अमल करते हुए कमल के फूल को वोट भी देगी।

BJP workers from Dharsiwan assembly constituency took a pledge to make Brijmohan win by 1 lakh votes, Lok Sabha elections, Brijmohan Agarwal, BJP, Chhattisgarh, Khabargali

इस अवसर पर धरसीवां के कांग्रेस निमोड़ा बूथ अध्यक्ष दिलीप साहू, धनेली बूथ अध्यक्ष अरविंद गजेंद्र, नीरज साहू, मनीष साहू, अमित सोनवानी, डोमेन साहू, अनुराग यादव, सोमेश साहू, समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ की भी हवा बदल गई है। कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार घोटाले और अपराधियों का बोल बाला था। विकास का काम ठप हो गया था। विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को सबक सिखा दिया है। इसके बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देवता ने 5 साल के अधिकांश वादों को 3 महीने में ही पूरा कर दिया है जिसके बाद अब कांग्रेस के पास जनता के बीच में जाने का कोई कारण ही नहीं बचा है।

BJP workers from Dharsiwan assembly constituency took a pledge to make Brijmohan win by 1 lakh votes, Lok Sabha elections, Brijmohan Agarwal, BJP, Chhattisgarh, Khabargali

अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव को भी एक प्रतियोगिता के तौर पर लें । जिस बूथ पर 90 फ़ीसदी वोट पड़ेगा और 85 फ़ीसदी वोट बीजेपी को पड़ेगा उसे एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। ऐसे ही सबसे ज्यादा वोटिंग वाले मंडल को और विधानसभा क्षेत्र को भी इनाम दिया जाएगा। हम सभी का लक्ष्य 90 फीस दी मतदान का होना चाहिए क्योंकि मैं में तेज गर्मी के कारण लोग घर से बाहर निकलने में आलस कर सकते हैं ऐसे में कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी होगी कि उन्हें मतदान केंद्र तक लाए। उसके लिए अभी से योजना बनाना और उसे पर काम करना होगा।

BJP workers from Dharsiwan assembly constituency took a pledge to make Brijmohan win by 1 lakh votes, Lok Sabha elections, Brijmohan Agarwal, BJP, Chhattisgarh, Khabargali

वहीं पूर्व विधायक देव जी भाई पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल द्वारा पहले भाजपा सरकार के दौरान कराए गए कार्यों की याद दिलाते हुए कहा कि जब बृजमोहन अग्रवाल पीडब्ल्यूडी मंत्री थे उस दौरान उन्होंने धरसीवां में एक एक गांव में पक्की सड़क का निर्माण कराया था। शिक्षा मंत्री रहते हुए क्षेत्र में स्कूल कॉलेज का निर्माण कराया था और सिंचाई मंत्री रहते हुए क्षेत्र में नहर का निर्माण कराया था। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने की बात कही।

BJP workers from Dharsiwan assembly constituency took a pledge to make Brijmohan win by 1 lakh votes, Lok Sabha elections, Brijmohan Agarwal, BJP, Chhattisgarh, Khabargali

बैठक में विधायक श्री अनुज शर्मा, पूर्व विधायक श्री विधान मिश्रा, श्री देव जी भाई पटेल, लोकसभा प्रभारी श्री अशोक बजाज, पूर्व महामंत्री श्री सुनील मिश्रा, श्री योगेश तिवारी, श्री राम खिलावन, श्री राकेश, धरसींवा मंडल अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार वर्मा, खरोरा मंडल अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह ठाकुर, विधानसभा मंडल अध्यक्ष श्री भरत सोनी, योगेंद्र नायक, निलंबुज चंद्राकर, वेदराम मनहरे, अनिल सोनी, शिव शंकर वर्मा, राजीव अग्रवाल, नवीन अग्रवाल समेत वरिष्ठ जन और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Category