गरीबी परिवारों को मिनीमाता अमृत जलधारा योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने

guru rudra kumar

रायपुर (khabargali)लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने गरीबी रेखा श्रेणी के सभी परिवारों को मिनीमाता अमृत जलधारा योजना का लाभ दिलाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। मंत्री गुरू रूद्रकुमार आज मंत्रालय (महानदी भवन) में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभागीय कार्यों और मिनीमाता अमृत जलधारा योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बजट में स्वीकृत कार्यों के डीपीआर 15 सितंबर तक प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
    अमृत जलधारा योजना राज्य की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है। इस योजना में प्रत्येक गरीब परिवार को निःशुल्क नल कनेक्शन प्रदाय किया जाना है। उन्होंने अधिकारियों को समय-सीमा में योजना का लाभ दिलाने को कहा है। इस अवसर पर विभाग के सचिव श्री डी.डी. सिंह, प्रमुख अभियंता श्री टी.जी.कोसरिया सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Category