" ज़हरा का है वो दिलबर.." यूट्यूब में छाया

Zahra ka hai woh dilbar, Khwaja Garib Nawaz, Kalam, Haji Hanif Qawwal Sahab, Mohammad Yusuf Chishti, Raipur, Hussaini Plaza, Gurunanak Chowk MG Road, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर के यूसुफ ने ख़्वाजा गरीब नवाज की शान में गाया एक बेहतरीन कलाम...

रायपुर (khabargali) रायपुर के हुसैनी प्लाजा गुरुनानक चौक एम जी रोड में रहने वाले मोहम्मद यूसुफ चिश्ती ने ख़्वाजा गरीब नवाज की शान में एक बेहतरीन कलाम " ज़हरा का है वो दिलबर.." गाया है जिसे उन्होंने खुद लिखा, खुद कंपोज किया और दिल्ली जा के इस कलाम को रिकॉर्ड किया। यूट्यूब में इन कलाम को बहुत लाइक मिल रहे हैं। यूँ तो यूसुफ का काम गवर्नमेंट कंट्रक्शन एंड सप्लायर का है और फर्नीचर का शोरूम और फर्नीचर फैक्ट्री भी है ।

इस लिंक को क्लिक कर सुन सकते हैं " ज़हरा का है वो दिलबर.."

https://youtu.be/55DTXLeXjZQ

"मेरे छत्तीसगढ़ सा कोई राज्य नहीं.." गीत भी जल्द ही लॉन्च होने को है

मनमोहक आवाज के धनी यूसुफ ने देश भक्ति और राज्य गीत लिखे हैं और अन्य बहुत से सॉन्ग रिकॉर्ड किए है जो बहुत जल्द यूट्यूब में रिलीज होने वाले हैं। छत्तीसगढ़ महतारी पर हाल में गाया उनका गीत "मेरे छत्तीसगढ़ सा कोई राज्य नहीं.." भी जल्द ही लॉन्च होने वाला है, प्रदेश की खूबियां बताते इस गीत को भी उन्होंने खुद लिखा और कंपोज किया है।

अपने नाना प्रसिद्ध हाजी हनीफ कव्वाल साहब को मानते हैं अपना गुरू

Zahra ka hai woh dilbar, Khwaja Garib Nawaz, Kalam, Haji Hanif Qawwal Sahab, Mohammad Yusuf Chishti, Raipur, Hussaini Plaza, Gurunanak Chowk MG Road, Chhattisgarh, Khabargali

गौरतलब है कि यूसुफ के नाना हाजी हनीफ कव्वाल साहब राज्य और देश के प्रसिद्ध गायक रहे हैं, पिछले वर्ष का उनका इंतकाल हो गया है। हाजी हनीफ कव्वाल साहब ने प्रदेश और देश भर में कई बड़े कव्वालों और वाद्य कलाकारों के साथ प्रसिद्ध प्रस्तुतियां दी हैं। उन्हें कई सम्मानों से नवाजा भी जा चुका है।

Zahra ka hai woh dilbar, Khwaja Garib Nawaz, Kalam, Haji Hanif Qawwal Sahab, Mohammad Yusuf Chishti, Raipur, Hussaini Plaza, Gurunanak Chowk MG Road, Chhattisgarh, Khabargali