जयपुर, पटना, राजकोट व चंडीगढ़ के लिए नई फ्लाइट की मांग, भोपाल के लिए 20 से रोजाना फ्लाइट

Demand for new flights to Jaipur, Patna, Rajkot and Chandigarh, from 20 for Bhopal  Raipur news hindi News khabargali

रायपुर (खबरगली)  स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से जयपुर, पटना, राजकोट और चंडीगढ़ के लिए लाइट चलाने की मांग को लेकर ट्रैवल्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केंद्रीय विमानन मंत्री को पत्र लिखा है। इसमें हवाई यात्रियों की संया और छत्तीसगढ़ की हवाई कनेक्टिविटी दूसरे राज्यों के प्रमुख शहरों को जोड़ने की मांग की गई है। साथ ही बताया गया है कि पिछले काफी समय से इसकी डिमांड की जा रही है। 

कारोबारी सिलसिले में लोगों के आवागमन को देखते हुए सीधी या कनेक्टिंग लाइट चलाने कहा गया है। ट्रैवल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष रमन जादवानी ने बताया कि नई लाइट चलाने पिछले काफी समय से मांग की जा रही है। 

इसके लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। बता दें कि छत्तीसगढ़ से बढ़ी संया में उक्त राज्यों के लोग निवास करते है। सीधी लाइट नहीं होने के कारण वाया दिल्ली, भुवनेश्वर व भोपाल होते जाना पड़ता है।

भोपाल फ्लाइट का विस्तार

रायपुर से भोपाल के लिए 20 सितंबर से रोजाना लाइट उड़ान भरेगी। इस समय सप्ताह में ३ दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को लाइट का संचालन किया जाता है। लेकिन, अब इंडिगो की फ्लाइट रोजाना उड़ान भरेगी। बताया जाता है कि यात्रियों की संया को देखते हुए भोपाल लाइट का विस्तार किया गया है। बताया जाता है कि सप्ताह में तीन से चार दिन चलने वाली कुछ अन्य लाइटों के विस्तार की कवायद चल रही है।

Category