कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने छत्तीसगढ़ी धार्मिक फिल्म बलिदानी राजा गुरु बालक दास फिल्म का फ्री पोस्टर किया लॉन्च

Cabinet Minister Guru Rudra Kumar, Chhattisgarhi Religious Film, Sacrificial Raja Guru Balak Das, Free Poster Launched, Producer Ameerpati, Om Tripathi, Dr JR Soni, Khabargali

बलिदानी राजा गुरु बालक दास जी के शौर्य पर आधारित होगी फिल्म: मंत्री गुरु रूद्र कुमार

Cabinet Minister Guru Rudra Kumar, Chhattisgarhi Religious Film, Sacrificial Raja Guru Balak Das, Free Poster Launched, Producer Ameerpati, Om Tripathi, Dr JR Soni, Khabargali

रायपुर (khabargali) लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने आज शाम रायपुर प्रेस क्लब में छत्तीसगढ़ी धार्मिक फिल्म बलिदानी राजा गुरु बालक दास के प्री पोस्टर का विमोचन किया। निर्माता अमीरपति ने बताया कि या उनकी दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जीवनी पर सन् 1757 से 1850 तक उनकी जीवनी पर आधारित फिल्म बनाई है। इस फिल्म को जल्द ही सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा। वही गुरु बालक दास फिल्म को 1 साल के में पूरा कर लिया जाएगा। इस फिल्म में 70 कलाकारों का चयन किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में अब जल्द ही इसकी शूटिंग की जाएगी।

Cabinet Minister Guru Rudra Kumar, Chhattisgarhi Religious Film, Sacrificial Raja Guru Balak Das, Free Poster Launched, Producer Ameerpati, Om Tripathi, Dr JR Soni, Khabargali

कैबिनेट मंत्री श्री गुरु रूद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि यह फिल्म बलिदानी राजा गुरु बालक दास जी के जीवनी पर आधारित है। इस फिल्म में बालक दास जी के शौर्य को दर्शाया जाएगा। इसके मुख्य अभिनेता ओम त्रिपाठी हैं जो सीरियल समेत छोटे पर्दे पर कई अहम किरदार निभा चुके हैं। वह गुरु बालक दास जी की भूमिका निभाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि यह पूर्ण रूप से धार्मिक फिल्म होगी जो संत समाज जनों के हित के लिए होगी।

मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने कहा कि इस फिल्म से हमारे पूर्वजों और गुरु परिवार की भूमिका जन जन तक पहुंचेगी। मंत्री ने बताया कि गुरु बालक दास जी को राजा की उपाधि अंग्रेजों ने दी थी जब अंग्रेज राज परिवारों और हिंदू विरासतो को खत्म कर एक नई परंपरा की शुरुआत कर रहे थे। ऐसे समय में गुरु बालक दास जी के शौर्य, उनकी सेन, जन बल और उनके ओजस्वी अंदाज से प्रभावित होकर अंग्रेजों ने उन्हें राजा की उपाधि दी थी। यह हिंदू समाज के लिए एक अहम बड़ी बात थी। इस फिल्म के निर्माण से अंग्रेजों के शासन काल और बलिदानी राजा गुरु बालक दास जी के शौर्य का विशिष्ट चित्रण किया जाएगा।

Cabinet Minister Guru Rudra Kumar, Chhattisgarhi Religious Film, Sacrificial Raja Guru Balak Das, Free Poster Launched, Producer Ameerpati, Om Tripathi, Dr JR Soni, Khabargali

निर्देशक डॉ. जे आर सोनी ने बताया कि बलिदानी राजा गुरु बालक दास जी के सौर्य पर आधारित इस फिल्म को फिल्मांकन किया जाएगा। यह फिल्म 1 वर्ष के अंदर पूर्ण कर लिया जाएगा जिसके बाद इसे बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता श्री ओम त्रिपाठी ने कहा कि मैं इस फिल्म में ओम त्रिपाठी नहीं बल्कि परम पूज्य बलिदानी राजा गुरु बालक दास जी की भूमिका पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा। साथ ही कहा कि यह फिल्म संत समाज के लिए प्रेरणादायीं रहेगी।

Cabinet Minister Guru Rudra Kumar, Chhattisgarhi Religious Film, Sacrificial Raja Guru Balak Das, Free Poster Launched, Producer Ameerpati, Om Tripathi, Dr JR Soni, Khabargali

इस दौरान फिल्म के निर्माता डॉ जे आर सोनी, निर्देशक श्री अमीरपति, मुख्य अभिनेता श्री ओम त्रिपाठी, कलाकार श्री सुखवंत, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री दामू अंबेडहरे, पत्रकार श्री सुखनंदन बंजारे, राजभाषा आयोग के सचिव की गरिमामय उपस्थिति में पोस्टर का विमोचन हुआ।

Cabinet Minister Guru Rudra Kumar, Chhattisgarhi Religious Film, Sacrificial Raja Guru Balak Das, Free Poster Launched, Producer Ameerpati, Om Tripathi, Dr JR Soni, Khabargali

 

Category