कांग्रेस अब डूबती नांव उसमे कोई सवार नहीं होना चाहता है: बृजमोहन अग्रवाल

BJP candidate from Raipur Lok Sabha, Minister Brijmohan Agarwal, in the presence of Brijmohan, a large number of Sarpanchs, Panchs, Panchayat members, various community leaders and dignitaries joined the BJP, Chhattisgarh, Khabargali

बृजमोहन की उपस्थिति में बड़ी संख्या में सरपंच, पंच, पंचायत सदस्य, विभिन्न समाज प्रमुख और गणमान्य लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया

रायपुर (khabargali) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन से छत्तीसगढ़ लगातार प्रगतिपथ पर अग्रसर है। सरकार की सकारात्मक नीतियों और सुरक्षित भविष्य को लेकर बड़ी संख्या में लोग भाजपा में प्रवेश कर रहे हैं। गुरुवार को रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल के समक्ष बड़ी संख्या में सरपंच, पंच, पंचायत सदस्य, विभिन्न समाज प्रमुख और गणमान्य लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया।

श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा एक पार्टी नहीं परिवार है जिसके लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है। कांग्रेस शासनकाल में देश भ्रष्टाचार , अपराध और आतंकवाद का बोलबाला था। जनता में निराशा और भय का माहौल था। जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार तरक्की कर रहा है 2047 तक भारत विकासशील से विकसित भारत बन जाएगा। साथ ही विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया। है। देश की मैं भी पहले से ज्यादा सुरक्षित है। मोदी जी इस विश्व गुरु बनाने के लिए वचनबद्ध है और इस दिशा में काम कर रहे हैं। लोग पार्टी की विचारधारा और सरकार के कामों से प्रभावित होकर भाजपा में आ रहे हैं। उनका पार्टी में खुले दिल से स्वागत है। श्री अग्रवाल ने यह भी कहा की कांग्रेस अब डूबती नांव है। उसमे कोई सवार नहीं होना चाहता है।

इन्होंने किया भाजपा प्रवेश

BJP candidate from Raipur Lok Sabha, Minister Brijmohan Agarwal, in the presence of Brijmohan, a large number of Sarpanchs, Panchs, Panchayat members, various community leaders and dignitaries joined the BJP, Chhattisgarh, Khabargali

 द्वारिका प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में डॉ. गणेश राम रावटे सरपंच आमाकोनी,जीतेन्द्र गहरे सरपंच गोरठी,रोशन वर्मा सरपंच बड़े जरौद, श्रीमती शांति जोशी जनपद सदस्य बड़े जरौद, देवलाल जांगड़े पंच और ध्रुव समाज प्रमुख आमाकोनी बुधुराम ध्रुव , सतनामी समाज महिला प्रमुख भारती बघेल, भोलाराम ध्रुव,बेदराम बंजारे , तिलक राम वर्मा,राजू चतुर्वेदी,गंगुराम निषाद पंच पेंडरी पूना राम मांडले, अभयराम अनंत घनश्याम बंडे , पंचराम कुर्रे, सुखचंद बंजारे, प्रेम सिंह ध्रुव , डोमार सिंह ध्रुव गोंड़ समाज सचिव भटमेरा, किशुन ध्रुव , सुखउ ध्रुव सरपंच भटमेरा, मालिक राम ध्रुव पंच भटमेरा, अखिलेश ध्रुव पंच भटमेरा, मनीष कुमार साहू , गंगाराम गायकवाड़ , सुनील बंजारे अमृत दिवाकर , रामकुमार सतनामी ने भाजपा में प्रवेश किया।

BJP candidate from Raipur Lok Sabha, Minister Brijmohan Agarwal, in the presence of Brijmohan, a large number of Sarpanchs, Panchs, Panchayat members, various community leaders and dignitaries joined the BJP, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category