कार एक्सीडेंट में IAS अफसर की मौत, पूरे राज्य में शोक का माहौल

IAS officer dies in car accident, state mourns hindi News latest News khabargali

कर्नाटक  (खबरगली) कर्नाटक में इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (आईएएस) ऑफिसर और कर्नाटक स्टेट मिनरल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केएसएमसीएल) के मैनेजिंग डायरेक्टर महंतेश बिलगी और दो अन्य लोगों की कलबुर्गी जिले में एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है।

पुलिस अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। कर्नाटक के फॉरेस्ट, इकोलॉजी और एनवायरनमेंट मिनिस्टर ईश्वर खंड्रे ने आईएएस ऑफिसर के निधन पर दुख जताया है। साथ ही उनकी लॉयल्टी, कड़ी मेहनत और लोगों के हक में काम करने वाले गवर्नेंस की तारीफ की है।

मंत्री ने क्या कहा?

उन्होंने एक ऑफिशियल बयान में कहा- आईएएस ऑफिसर महंतेश बिलगी के निधन की खबर से मुझे बहुत दुख हुआ है। बीदर जिले में जिला पंचायत के सीईओ के तौर पर काम करते हुए उन्होंने जो लॉयल्टी, कड़ी मेहनत और लोगों के हक में काम करने वाला गवर्नेंस दिखाया, वह लोगों के मन में कभी न भूलने वाली याद बन गई है। मंत्री ने आगे यह भी कहा कि बीदर जिले के डेवलपमेंट, एजुकेशन, हेल्थ, रूरल डेवलपमेंट और ट्रांसपेरेंट गवर्नेंस के एरिया में उन्होंने जो बदलाव लाए, वे तारीफ के काबिल हैं।

Category