
जयपुर (khabargali) राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया। इस दौरान प्रदेश के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कई बड़े एलान किए। राज्य के तीस पर्यटन स्थलों पर दो सौ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। भजनलाल सरकार काशी विश्वनाथ की तर्ज पर धार्मिक स्थल खाटू श्याम जी धाम का विकास करेगी। साथ ही राजस्थान के 600 मंदिरों में उत्सवों पर 13 करोड़ खर्च किए जाएंगे।दीया कुमारी ने कहा कि दिल्ली के भारत मंडपम की तर्ज पर जयपुर में राजस्थान मंडपम बनाया जाएगा। सरकार ने रोजगार और इनकम अर्जन को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन करने का फैसला लिया है। इसके अलावा पाकिस्तान से विस्थापितों को एक लाख रुपये की सहायता देने का निर्णय बजट में लिया गया है।
- Log in to post comments