कॉमनवेल्थ गेम्स फेंसिंग में रायपुर की रीबा बेनी ने भारत को एपी टीम इवेंट में दिलाया रजत पदक

Riba Baini of Chhattisgarh Raipur, Rupali Sahu Bilaspur, Nivediya Nair - Kerala, Gursimran Kaur, Punjab, Sezal Gulia, Haryana, Praveen Kumar, Johnson Solomon, Mohnish Verma, Sagar Lagoo, Bashir Ahmed Khan, Ajit Singh Patel Vice President and Treasurer Ram Pratap Gupta, Raipur District Fencing Association of Raipur Secretary Akhilesh Dubey, Khabargali

रीबा ने एपी के व्यक्तिगत इवेंट अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में 9 स्थान अर्जित किया

रायपुर (khabargali) क्राइस्टचर्च न्यू ज़ीलैंड में चल रहे 2024 कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप में एपी(Epee) इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए रायपुर छत्तीसगढ़ की रीबा बेनी ने टीम इवेंट में रजत मेडल प्राप्त किया । सेमी फाइनल में भारत ने मेज़बान न्यू ज़ीलैंड को 45-37 पराजित किया जिसमे रीबा ने 17 अंक लेकर टीम को जीत दिलाया ।

फाइनल में भारतीय टीम की इंग्लैंड से हांर का सामना करना पड़ा जिसका स्कोर 37-45 रहा । फाइनल में भी रीबा ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए अकेले ही 22 अंक लेकर टीम का स्कोर सम्मान जनक स्थिति में ला दिया ।

भारतीय टीम की पांच सदस्यीय टीम में छत्तीसगढ रायपुर की रिबा बैनी,रूपाली साहू, बिलासपुर ,निवेदिया नायर, केरला,गुरसीमरण कौर, पंजाब और सेजल गुलिया - हरियाणा से शामिल थीं।

रीबा के इस प्रदर्शन में उसके माता–पिता एवम उसके प्रारंभिक गुरु एवम वर्तमान गुरु के मार्गदर्शन को देती हैं,प्रारंभिक गुरु श्री प्रवीण कुमार, जानसन सोलोमन ,मोहनीश वर्मा एवम वर्तमान मेंटोर एवम तराशने का काम केरला के श्री सागर लागू ने किया।

रीबा की इस अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धि पर प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव श्री बशीर अहमद खान ,श्री अजीत सिंह पटेल उपाध्यक्ष,एवम कोषाध्यक्ष श्री राम प्रताप गुप्ता ,रायपुर जिला फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ रायपुर के सचिव श्री अखिलेश दूबे ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं

Riba Baini of Chhattisgarh Raipur, Rupali Sahu Bilaspur, Nivediya Nair - Kerala, Gursimran Kaur, Punjab, Sezal Gulia, Haryana, Praveen Kumar, Johnson Solomon, Mohnish Verma, Sagar Lagoo, Bashir Ahmed Khan, Ajit Singh Patel Vice President and Treasurer Ram Pratap Gupta, Raipur District Fencing Association of Raipur Secretary Akhilesh Dubey, KhabargaliRiba Baini of Chhattisgarh Raipur, Rupali Sahu Bilaspur, Nivediya Nair - Kerala, Gursimran Kaur, Punjab, Sezal Gulia, Haryana, Praveen Kumar, Johnson Solomon, Mohnish Verma, Sagar Lagoo, Bashir Ahmed Khan, Ajit Singh Patel Vice President and Treasurer Ram Pratap Gupta, Raipur District Fencing Association of Raipur Secretary Akhilesh Dubey, Khabargali