
कोंडागांव (खबरगली) कोंडागांव जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के रावसवाही में शनिवार रात आयोजित कालीन कबड्डी स्पर्धा देखने पहुंचे दर्शक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। इससे तीन की तत्काल मौत हो गए व तीन अन्य झुलस गए हैं। घायलों का उपचार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार कबड्डी मैच के दौरान अचानक मौसम ने करवट बदली। यहां तेज हवा चलने लगी।
तेज हवा की वजह से दर्शक दीर्घा के लिए लगाया गया टेंट उखड़कर 11 केवी विद्युत तार के संपर्क में आ गया। इस टेंट को खड़ा रखने के लिए लोहे के पोल लगाए गए थे। इन पोल में 11 केवी का करंट दौड़ने लगा। इसे पकड़े हुए तीन लोग इसमें चिपक गए। अन्य कुछ को तेज झटका लगा। जैसे ही तीन लोग पोल से चिपके वहां हो हल्ला मच गया।
लोग अपनी जान बचाने दूर भाग खड़े हुए। आखिरकार बिजली आपूर्ति बंद होने के बाद इन्हें हटाया गया। तब तक सतीश कुमार, सुनील सोनी, श्यामलाल नेताम की मौके पर ही मौत हो गई।
कई लोग बेहोश
करंट की चपेट में आकर कई लोग बेहोश हो गए इन्हें विश्रामपुरी में प्राथमिक उपचार के बाद कांकेर रेफर किया गया। मामले को लेकर एसडीओपी केशकाल अरुण नेताम ने कहा कि सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची। मौके मुआयना किया जा रहा है, जिसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि, आखिर किसकी लापरवाही से यह दुर्घटना हुई है।
- Log in to post comments