कोंडागांव (खबरगली) कोंडागांव जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के रावसवाही में शनिवार रात आयोजित कालीन कबड्डी स्पर्धा देखने पहुंचे दर्शक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। इससे तीन की तत्काल मौत हो गए व तीन अन्य झुलस गए हैं। घायलों का उपचार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार कबड्डी मैच के दौरान अचानक मौसम ने करवट बदली। यहां तेज हवा चलने लगी।
- Today is: